ख्वाब हमने देखना छोड़ा,
तेरे बारे सोचना छोड़ा।
हम खता पे है खता करते,
जब से तूने टोकना छोड़ा।
हर घड़ी अब भटकता रहता,
दिल को हमने रोकना छोड़ा।
हम गली से तेरी गुजरे पर,
अब कुत्तों ने भौंकना छोड़ा।
तेरे बारे सोचना छोड़ा।
हम खता पे है खता करते,
जब से तूने टोकना छोड़ा।
हर घड़ी अब भटकता रहता,
दिल को हमने रोकना छोड़ा।
हम गली से तेरी गुजरे पर,
अब कुत्तों ने भौंकना छोड़ा।
No comments:
Post a Comment