Wednesday, December 9, 2015


चौबीस राजपूत को समर्पित

कबीले तारीफ़ है सत्कार चौबीस का,
न भूलेंगे हम कभी प्यार चौबीस का।
मेजर अमित व मलिक बेमिसाल है,
कर्नल पूरी लाजवाब सरदार चौबीस का।
जवान ओ जेसीओ यूनिट की शान है,
एस एम त्रिलोकी दिलदार चौबीस का।
बलिदानी से हरगिज न कभी पीछे हटेंगे,
यही तो है भारत देश से करार चौबीस का।
रैना"मांगता दुआ मालिक से हरपल यही,
खुशियों से महकता रहे संसार चौबीस का। रैना"

No comments:

Post a Comment