Thursday, December 31, 2015


नववर्ष की शुभकामनायें
वैष्णो माँ की जय जय जय
मेरी माँ नये वर्ष में कुछ तो कमाल करना,
अपने बच्चों का हर संभव ख्याल करना।
वर्ष 2016 में आबाद हो सबका गुलशन,
हर घर में माँ खुशियों की धमाल करना।
हर किसी के पंखों को देना उड़ान ऊंची,
हल हर किसी के मन का सवाल करना।
इक अरसे से जिन्हे दरकार तेरी रहमत,
बख्शना उनको माँ उन्हें खुशहाल करना।
रैना"जैसे जी रहे मुद्द्त से तंगहाली में,
माँ इस वर्ष उन्हें भक्ति से मालामाल करना। रैना"
सुप्रभात जी-----------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment