Tuesday, January 12, 2016

युवा दोस्तों के लिए ख़ास 
बुरा दौर चल रहा है खुद को संभाले रखना,आंखें खुली हो लेकिन लबों पे ताले रखना।
परेशानियों का मौसम यौवन पे तंगहाली,
तू मन न छोटा करना उम्मीदें पाले रखना।
भीड़ में रह के जीना ये जीना भी क्या जीना,
अलग पहचान हो तेरी अंदाज निराले रखना।
चाहे है गुप अन्धेरा न चिराग जलता कोई,
नजर आयेगी मंजिल मन में उजाले रखना।
रूप हुस्न जवानी दौलत का गुमां न करना,
तेरा कुछ नाही रैना"सब उसके हवाले रखना। रैना"

No comments:

Post a Comment