Friday, January 29, 2016

वैष्णो रानी माँ जी जय जय जय
शेर पे हो के सवार,मईया जी इक बार,
दर्शन दे दो माँ,दर्शन दे दो माँ,
मेरा जीवन सफल हो जाये,
वीरान चमन महकाये।
दर्शन दे दो माँ,दर्शन दे दो माँ,
जीवन का हर पल हुआ बेनूर है,
पास हो कर भी माँ तू बैठी दूर है,
रैना"अपना दर्द है सुनाये।
दर्शन दे दो माँ,दर्शन दे दो माँ।रैना"
सुप्रभात जी --जय जय माँ

No comments:

Post a Comment