Monday, January 4, 2016

देशवासियों का संदेश
राजनीति चमकाने नही देश को बचाने का वक़्त आ गया है,
मोदी जी अब 56 इंच का सीना दिखाने का वक़्त आ गया है।
पठानकोट आतंकी हमले के बाद गुस्से में हिंदुस्तान सारा है,
क्योंकि हमारे दुश्मन ने हमें हमारे घर आ कर ललकारा है।
देश चिंतित मोदी जी अब आप भी न सेफ्टी जोन हो जाना,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के जैसे आप भी न मोन हो जाना।
क्योकि प्रधानमंत्री जी आप ने पहले भी सहास  दिखलाया है,
इसलिये ही जनता ने आप को देश का प्रधानमंत्री बनाया है। रैना"

No comments:

Post a Comment