Tuesday, January 26, 2016

जाते जाते भला कर दे,
मुझको दिल से जुदा कर दे।
देर मत कर मुझे मरना,
 मेरी हस्ती फ़ना कर दे।
चैन से मौत आ जाये,
फर्ज इतना अता  कर दे,
मर के भी खुली आंखें,
दरद होता दवा कर दे।
भूल जाते करे क्या हम,
याद तेरी हवा कर दे।
छोड़ दे अब जिद्द तेरी,
बेवफ़ा तू वफ़ा कर दे।
फिर न तू याद आये जो,
ऐसी कोई खता कर दे। रैना"

No comments:

Post a Comment