Saturday, January 30, 2016

भाजपा के सुशासन से खास कर क्षेत्र बराड़ा में कुशासन की दुर्गन्ध तेजी से फैलती जा रही है।
मजबूर हो कर अधिकारीयों को अपने फोन नंबर जारी करने पड़ रहे है।
ये तो पता है दुर्गन्ध फ़ैलाने वाले कोन हैं,
इस पर सब के सब चुप पूरी तरह मोन है। रैना"

भाई साहिब जी अपनी भी सबसे मुलाकात है,
यहां तो सिर्फ सुशासन,कुशासन की ही बात है। रैना"

खैर अधिकारी अपनी ड्यूटी तो निभाते हैं,
पर यहां के कार्यालय सराय से नजर आते है,


No comments:

Post a Comment