भूलना चाहा तुझे पर दिल ने है धोखा दिया,
सोचते कुछ और पर दिल ने नही मौका दिया।
रास आया है नही हमको तेरा यूं बिछुड़ना,
ख़्वाब में आ कर हमें हर बार है चौंका दिया।
कौन हम तेरे हुये तू किसलिये ये सोचता,
वक़्त ने हमको बहुत ही दूर है पहुंचा दिया।
नाम तेरा जब लिया तब दर्द दिल में है उठा,
है समझ आती न रैना" किसने क्या समझा दिया।रैना"
No comments:
Post a Comment