बेवफा आप को हम कहे कैसे,
बेवफाई करे यार से हम भी। "रैना"
यार मेरा वफ़ादार है,बेवफा मैं दगेबाज हूं,
भूलता जा रहा हूं फर्ज,दोस्तों ख्याल करता नही। "रैना"
उसने पत्थर उछाला नही,
हमने खुद को संभाला नही,
पीड़ा जब तलक होती नही,
हमने कांटा निकाला नही।रैना"
दर्द दिल का नही देखता कोई,
चमकते चेहरे पे नजर सबकी। "रैना"
उससे से वफ़ा की उम्मीद करते है,
मगर खुद चौबारे पे मुंहू मरते फिरते। रैना"
बेवफाई करे यार से हम भी। "रैना"
यार मेरा वफ़ादार है,बेवफा मैं दगेबाज हूं,
भूलता जा रहा हूं फर्ज,दोस्तों ख्याल करता नही। "रैना"
उसने पत्थर उछाला नही,
हमने खुद को संभाला नही,
पीड़ा जब तलक होती नही,
हमने कांटा निकाला नही।रैना"
दर्द दिल का नही देखता कोई,
चमकते चेहरे पे नजर सबकी। "रैना"
उससे से वफ़ा की उम्मीद करते है,
मगर खुद चौबारे पे मुंहू मरते फिरते। रैना"
No comments:
Post a Comment