Saturday, November 23, 2013

khyal me jab

ख्याल में जब तू आई,
हर तरफ से खुश्बू आई,
यूं लगा अहसास हुआ,
जान मेरी रू-ब-रू आई।  रैना"

ख्वाबों के महल बनाते रहते है,
उस में इक तस्वीर सजाते रहते है,
हैं बड़े पत्थर दिल ये जहान वाले,
ख्वाब में भी तस्वीर हटाते रहते है। रैना"

हम घर में बूढ़े मां को पानी नही पिलाते,
मगर मंदिर में वाटर कूलर दान दिया है,
"रैना"अपना मन पूरी तरह शांत अब तो,
हमने पैसे के दम से भगवान पटा लिया है। रैना"




No comments:

Post a Comment