Friday, November 8, 2013

ye to tune hi btana hai

मेरे मालिक तूने ही बताना है,
तुझसे मिलने का क्या बहाना है।
बेशक ये जानता मुझको खबर है,
मैं तन्हा नही तेरे पीछे जमाना है।
तूने बख्शी है हर नयामत मुझको,
तेरा अपना तो याराना पुराना है।  
समझता हूं मैं तेरी मजबूरी को,
तूने सारी दुनिया को चलाना है।
खोल रखे हैं मैंने दिल के दरवाजे,
इनता बता मेरे घर कब आना है।
मुझ पे हुआ तेरा नजरे कर्म यारा,
लोग कहने लगे रैना"बड़ा सयाना है। राजेन्द्र शर्मा "रैना"
सुप्रभात जी  ……जय जय मां   

No comments:

Post a Comment