महंगाई ने आम आदमी जीते जी मारा है,
देखो प्याज ने दिवाली का स्वाद बिगाड़ा है,
बीवी कर रही शौहर से प्याज की शिकायत,
सुनते हो पतीला चूल्हे पे न चढ़ा हमारा है।
शौहर बोला??????
तू क्या शीला भी प्याज के आंसू रो रही है,
चुनाव सिर पे???
पतीले में प्याज नही बड़ी चिंता हो रही है।
नेताओं का डर प्याज कहीं इतिहास न दोहराये,
पहले कि तरह नीचे से कुर्सी न खींच ले जाये। राजेन्द्र शर्मा "रैना"
No comments:
Post a Comment