Thursday, November 7, 2013

main murid tu mursd mera

लड़ गई तुझसे मेरी अखियां,
कर गई जादू तेरी अखियां।
उस वक्त दम मेरा निकला,
अखियों ने जब छेड़ी अखियां। 
सब तिरे हवाले ही रख छोड़ा,
फिर क्यों तूने फेरी अखियां।
दिल पे बिजली टूट के गिरती,
अखियों ने जब घेरी अखियां।
आजकल कुछ दौर ही ऐसा,
यूं कर देती हेराफेरी अखियां।  
"रैन"भर अब तो जागते रहना,
उलझी रहे तेरी मिरी अखियां। राजेन्द्र शर्मा "रैना"    

No comments:

Post a Comment