Friday, August 28, 2015

अभी फुरसत नही गम से गुफ्तगू चल रही है,
महफ़िल से उठ नही सकते रूबरू चल रही है। रैना"
मोहब्बत के अव्शेष रह गये,
लिखने वो गीत शेष रह गये,
रैना"जाने वाले भूले जाते है.
याद तो फ़क़त दरवेष रह गये। रैना"  

Thursday, August 27, 2015

जयकारा वैष्णो महारानी का ,बोलो सच्चे दरबार की जय
तेरी जय जय कार मेरी माता,तेरी जय जय कार,
भक्त आये तेरे द्वार मेरी माता,ले फूलों के हार मेरी माता,
तेरी जय जय कार ----------------------
दुःख हरणी सुख करने वाली,
तेरी महिम अजब निराली,
सरस्वती लक्ष्मी माँ काली,
तेरे दर पे आ खड़े सवाली,
विनती करो स्वीकर मेरी माता,
तेरी जय जय कार मेरी माता।
तेरी जय जय कार -------------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ 
हवा में नमी सी लगे रो रहा कोई,
दाग दिल के तन्हा धो रहा कोई।
अपनी रात कटे तमाम आंखों में,
मजे में गहरी नींद सो रहा कोई। रैना"


रात ये काली कटती नही है,पी तुम आते नही हो,
गम की बदली छटती नही है,तुम मुख दिखाते नही हो।

हाल से हुआ बेगाना माँ दिल तुझ से लगा के,
दिल तुझ से लगा के,वैष्णो

राखी के धागे नही मेरा प्यार है,
तेरे प्यार की भईया दरकार है।

Wednesday, August 26, 2015

दिल की गहराई में उतर कर देखो,
इश्क की गली से गुजर कर देखो।
आइना भी झट से चटक जायेगा,
हसीं अदा से जरा संवर कर देखो।
पत्थर दिल भी फ़िदा हो तुझ पे,
इक बार प्यार की नज़र कर देखो।
धूप के मारे आयेगे बैठने के लिये,
तुम जरा खुद को शज़र कर देखो।
दुःख तो होगा परेशानी मुश्किल,
मिले मंजिल तुम सबर कर देखो।
बुरे कर्मों से मिले छुटकारा रैना"
छोड़ सब उससे तुम डर कर देखो। रैना"

इश्क में बनता अक्सर यही अफ़साना,
गुजरे मौसम के जैसे भूल मत जाना,
शाम ढलने तक इक कसक रहे बाकी,
तेरी याद में तड़फता रह जाये दीवाना।
याद रह गये बस जिन्दगी के दो लम्हें,
जिन्दगी में आना तेरा लौट के जाना।
बिखरे हुये को भी सम्भाल के है रखा,
शाला सलामत रहे कायम मयख़ाना।
हम कैसे भूल जाये उस हसीन पल को,
फूल सी महक तेरा कली सा मुस्काना।

माँ वैष्णो तेरे दर्शन का अरमान है बाकी,
लेकिन मेरा अभी भी इम्तहान है बाकी,
तुझको इतनी भी खबर नही है वैष्णो माँ,
रैना" तेरा दीवाना भक्त परेशान है बाकी।

कृपा कर दो माँ इक बार,
माँ हो जाये तेरे दीदार।
माँ मेरी तेरी जय जयकार,
हो जायेगा मेरा भी उद्धार।
माँ मेरी तेरी -------------
मनवा दुखी दिल बड़ा परेशान माँ,
रैना"का भी कभी कर ले ध्यान माँ,
हमें तेरा ही एतबार।
माँ मेरी तेरी -----------------रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ 
फ़क़त एक ही नेक काम किया हमने,
शीशा-ए- ईमान नही टूटने दिया हमने। रैना"
आंखों से इतनी बरसात न कर,
चुप हो जा गमगीन बात न कर।
वक़्त से पहले बिखर जाओगे,
खुद से इतने सवालात न कर।
ख़ुशी को अपने घर का पता दे दे,
गम से तू कभी मुलाकात न कर।
बहकना इनकी फितरत होती है,
अपने खुले इतने ज़ज्बात न कर।
मत घबरा मिलेगी मंजिल रीनू"
कमजोर इतने ख्यालात न कर। रीनू"
इश्क का नशा छाने लगा है,
तू ही तू नज़र आने लगा है।
साथ में रहे हरपल मिरे जो,
दूर हम से वो जाने लगा है।




नैना छलके तड़फे दिल है,
हमदम ही मेरा कातिल है।
बरबादी की इस साज़िश में,
कोई अपना ही शामिल है।
रंग बदले पैसे के खातिर,
इन्सां हो जाता जाहिल है।
खुद में मैंने पाया तुझको,
मन्जिल तू मेरा साहिल है।
हर महफ़िल में तेरी चर्चा,
बेशक तू ही इस काबिल है।
रंग बैठा खुद को उस रंग में,
रैना"तो आशिक पागल है। रैना"

Tuesday, August 25, 2015

हम दास तेरे वैष्णो,ऊँची शान तुम्हारी है,
अब हम पे करो कृपा,ये विनती हमारी है।
तेरे चरणों की दो भक्ति,दुःख दर्द मिटाना है,
तुम कर दो आदेश जारी,तेरे दर हमें आना है।
सुन वैष्णो माता,हम तेरे दर के भिखारी है,
हम श्रदा सुमन लाये,माँ हम तेरे पुजारी है।
मेरे इज्जत वैष्णो माँ,तुम ही बचा सकती,
मैं भटक गया हूं माँ,तुम राह दिखा सकती।
मुझे रहे न कोई चिंता,माँ तेरा ही ध्यान आये,
दो दिन की बची बाकी,तेरी भक्ति में गुजर जाये। रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ


नैना छलके तड़फे दिल है,
हमदम ही मेरा कातिल है।
बरबादी की इस साज़िश में,
कोई अपना ही शामिल है।
रंग बदले पैसे के खातिर,
इन्सां हो जाता जाहिल है।
खुद में मैंने पाया तुझको,
मन्जिल तू मेरा साहिल है।
हर महफ़िल में तेरी चर्चा,
बेशक तू ही इस काबिल है।
रंग बैठा खुद को उस रंग में,
रैना"तो आशिक पागल है। 

Monday, August 24, 2015

खुशामदी की अपनी आदत नही है,
लोगों को हमसे मुहब्बत नही है।
मेरे दिल का दर्द कोई क्यों सुनेगा,
पल भर किसी को फुरसत नही है।
पैर सिर पे रखे लोग हैं दौड़े जाते,
शहर में आई अभी क़यामत नही है।
दिल चूर चूर हुआ अब मर जाने दो,
मतलबी दुआओं की जरूरत नही है।
सफेदपोश ही नज़र आते है ये नेता,
इतनी साफ सुथरी सियासत नही है।
रैना"मोह माया में फसा परेशान है,
नाम से बढ़ कर कोई दौलत नही है।

पूरी कर दे माँ आशा पूरी कर दे,
मेरे भी ये काम माँ जरूरी कर दे,
गमों ने आ के मुझे घेर लिया हैं,
दूर माँ वैष्णो मजबूरी कर दे।
पूरी कर दे माँ -------------
माँ तू चाहेंगी तो उद्धार हो जायेगा,
टूटा सफीना भी माँ पार हो जायेगा,
रहमत की गर तू कर दे नज़र माँ,
रैना"को तेरा माँ दीदार हो जायेगा।
कम माँ मेरी बीच की दूरी कर दे।
पूरी कर दे माँ -------------रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

Sunday, August 23, 2015

किसी गरीब की मदद कर के देखिये,एहसास होगा वो तुम्हारे साथ खड़ा है। रैना"
 पैसे के लिए धोखा दे रहे हो,
जो किसी का हुआ नही। रैना"
कोई भी नाम रख लो मेरे यार का,
प्यार से पुकारो चला आयेगा। रैना"

मुझे खबर है बहुत से लोग रहते मेरी बस्ती में,
उन में से दो चार ही होगे जिन्हें हम मिला करते हैं। रैना"

घर छोड़ने का इरादा कब का कर चुके है हम,
लेकिन कुछ बंधन है जिनकी वजह से मजबूर है हम। रैना"

लोगों ने खुद को कितना बदल लिया है,
दिन में कुछ रात में कुछ और होते है। रैना"

घर में बीमार माँ आखिरी सांसें ले रही है,
बेटा सपरिवार वैष्णो माँ के दर्शन को चला। रैना"

मुश्किलों को देख न घबराते है,
फिर भला शेर घास कब खाते है।रैना"


माँ वैष्णो महारानी जी,
हाँ जग कल्याणी जी,
कृपा करो,
कृपा करो  इक बार,
ये जग सारा झूठा है ,
हाँ दिल मेरा टूटा है,
.टुकड़े हुए हैं हजार।
माँ वैष्णो रानी जी ------
माँ वैष्णो रानी माता जो दर तेरे आये,
जीवन भर महके गीत खुशियों के गाये,
कर देती हो भव से पार।
वैष्णो महारानी जी -----------
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ

तेरे हुस्न के जलवे, बेकरारी बढ़ा रहे है,
यूँ धीरे-धीरे हम भी, तेरे पास आ रहे है। 
तेरे इंतजार में तो अभी,आधी रात गुजरी,
दीये जला रहे है, कभी दीये बुझा रहे है।
तेरे शहर के बाशिंदे, हो लीये आवारा,
यहाँ जा रहे है कभी, वहां को जा रहे है।
खुद से बेखबर है, औरों पे नज़र रखते,
बातों की रेत से अब बस्ती बसा रहे है।
हुआ जो तेरे दीवाने ये खता नही हमारी,
तेरे हसीन जलवे हमको बहका रहे है।
रैना"सोच ले क्या जिंदगी का मतलब,
होते सफेद बाल तुझे सब कुछ बता रहे है। रैना"

Saturday, August 22, 2015

माँ की तपस्या को भुलाया जा  नही सकता,
धरती माँ का कर्ज चुकाया जा नही सकता।
मुझ पे एहसान है तेरा मेरी माँ,
देखा जो रोशन सवेरा मेरी माँ,
देखा जो रोशन --------------
नौ मॉस पेट में रख के संभाला है,
जन्मा फिर बड़े प्यार से पाला है,
दूर कर दिया तूने अँधेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन ---------------
मेरे लिये हर दुःख सह लिया तूने,
दूध पिला के माँ बड़ा किया तूने,
ख्याल रखा पल पल मेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन ---------------
तेरे कर्म माँ भुला नही सकता,
कर्ज माँ तेरा चूका नही सकता,
मेरे जीवन में रंग बिखेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन -------------रैना"


Friday, August 21, 2015

माँ शेरोवाली की भेंट,राधा कृष्ण जी, शंकर जी,साईं जी सहित
 अन्य धार्मिक भजन हिंदी,पंजाबी,हरियाणवी भाषा में फ़िल्मी
 गीतों की तर्ज एवं गैर तर्ज पर लिखवाने के लिए सम्पर्क करें।
              मोब-094160 76914 
 वैष्णो रानी मेरी माँ हमारा भी उद्धार करो,
उद्धार करो माँ भव पार करो,
हम हैं तेरे भक्त दीवाने,
हम पे भी उपकार करो,
उपकार करो माँ हमें प्यार करो।
वैष्णो रानी मेरी माँ हमारा भी -------
भक्त ध्यानु की माँ बिगड़ी बना दी,
टूटी कश्ती भी भव पार लगा दी,
अर्ज मेरी भी करो स्वीकार करो।
स्वीकार करो न इंकार करो।
वैष्णो रानी मेरी माँ हमारा भी --------
रैना"भक्त तेरा गम का है मारा,
तेरे सिवा न माँ कोई भी सहारा,
माँ उसका भी कुछ सुधार करो,
सुधार करो,जीवन बहार करो।
वैष्णो रानी मेरी माँ हमारा भी --रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

बदलेगा कैसे नही मेरे नसीब को,
कभी तो आये तरस मेरे हबीब को,
दिलाशा देता यही दिल बेकरार को,
करेंगा वो माफ़ इस इन्सां अजीब को।
ख़ता है मेरी नही समझा तमाम को,
गले से मैंने लगाया है रक़ीब को।
चले टूटा दिल लिये यार अफ़सोस है,
तरस आया है बड़ा हम पे सलीब को।
कमी रैना"की कभी पूरी नही हुई,





Thursday, August 20, 2015

हंस के जी रहे हैं लेकिन आँखों में फिर भी नमी दोस्तों,
दिल का इक कोना खाली है रह गई कोई कमी दोस्तों। 
बहारों के मस्त इस मौसम में यूं भीड़ तो घेरे रखती है,
बदकिस्मती या हिम्मत है मेरी मैं तन्हा चली दोस्तों। 
करके गया था कोई वादा जल्दी ही लौट के आने का,
किसी के इन्तजार में जीवन भर शमा सी जली दोस्तों।  
खुद से भी ज्यादा जिस पे यकीन भरोसा था मुझको,
लख्ते जिग़र हमनवा मेरा हो गया है अजनबी दोस्तों। 
जी रही है रीनू"अक्सर टूटे दिल को दिलाशें दे दे कर,
अफ़सोस यही है अब तलक सांसे नही थमी दोस्तों। रीनू" 


माँ वैष्णो महारानी मशहूर बहुत है,
तेरे नाम के प्याले में सरूर बहुत है।
तेरी हर अदा पे भक्त दीवाने हैं फ़िदा,
तेरा हर जलवा हसीन नूर बहुत है।
हम ये ख़बर माँ तू इसलिये खफ़ा,
तेरे भक्तों से हो गये कसूर बहुत है।
इस तरफ कर दे रहमत की नज़र,
गम की चोटों से दिल चूर बहुत है।
माँ ज्योता वाली तुझसे यही गिला, 
पास होकर भी माँ वैष्णो दूर बहुत है।
क्या सुनाऊ हाले दिल माँ तुझे ख़बर,
माँ रैना"तेरा दीवाना मजबूर बहुत है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ 
दोस्तों जरा पढ़  जरूर देखना
भटक रहा तू कब से तेरा ध्यान किधर है,
गम आहें आंसू परेशानी तू देखे जिधर है।
भूल के वादें कसमें तू अपनों में खो गया,
क्यों आने वाले कल की तुम्हें न फ़िकर है।
मुश्किल से मिली मोहलत कुछ संवार लें,
इतना हसीन मौसम न फुरसत उधर है।
तन्हा होकर भी कभी तन्हा नही है तू ,
हर घड़ी हरपल उसकी तुझ पे ही नज़र है।
जीवन के सफर में पेश आये न मुश्किलें,
गर मन के घर में जो गरगर का ज़िकर है।
उसके हिस्से में ही आये सारी नयामतें,
उसकी रजा में राजी जिसको भी सबर है।
निकल पड़े हैं रैना"अब तो तेरी तलाश में,
तुझ पे आ के खत्म हो जाती मेरी डगर है। रैना"

गरगर --इस सृष्टि का मालिक निर्माण कर्ता

Wednesday, August 19, 2015

हमें  तेरे चरणों में बुलाती क्यों नही,हम  भटको को राह दिखाती क्यों नही,
जागते हुए भी माँ वैष्णो हम सो रहे हैं,
माँ हमें गहरी नींद से जगाती क्यों नही।
मेरी माँ वैष्णो ---मेरी माँ वैष्णो -----
मची हुई भाग दौड़ इक पल न आराम है,
हर घड़ी हरपल माँ मेरी काम ही काम है,
निसंदेह खुद ही खुद हम होते जा रहे दूर हैं,
जुबां पे न आता माँ वैष्णो तेरा पाक नाम है।
मेरी माँ वैष्णि ------मेरी माँ वैष्णो ------
माँ  आ घर हमारे हम से भी मुलाकात कर,
माँ सामने बैठ कर हम से भी कोई बात कर,
गम की आग ने हमें  माँ झुलसा ही डाला है,
अब तू कर कृपा माँ खुशियों की बरसात कर।
मेरी माँ वैष्णो ---------मेरी माँ वैष्णो
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ



Tuesday, August 18, 2015

सोचता हूं हजूम अच्छा खासा हो जाये,
ऐसे काम करू मेरे बाद रोने वालो की????
संख्या में भारी इजाफ़ा हो जाये। रैना"
भक्तों का उद्धार किया है,
डूबती कश्ती को पार किया है,
अब मेरा भी तो नम्बर लगा वैष्णो माता,
मन में नाम की ज्योत जला वैष्णो माता।
मन में नाम की -----------------------
कोई न किनारा माँ कोई न सहारा है,
अपने बेगाने माँ सब ने ही मारा है,
टूटे तारे को फिर चमका वैष्णो माता।
 मन में नाम की -------------------
कष्ट निदानी माँ जग कल्याणी माँ,
भक्तों से प्यार करे वैष्णो महारानी माँ,
अब मेरे भी कष्ट मिटा वैष्णो माता।
मन में नाम की ------------रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय माँ

नेक ही काम करते रहे,
यार के नाम करते रहे।
दुःख छुपा के सदा हम रखे,
सुख सरेआम करते रहे।

Monday, August 17, 2015

रैना"की गुजारिश
दोस्तों अब इतना सा काम भी किया जाये,
दिन में 10 मिनट,महीने में एक दिन और,
साल में 12 दिन का समय देश के नाम किया जाये। रैना"
बेशक तेरा तो अलग ही अन्दाज होगा,
खुश होगे तुझसे न कोई नाराज होगा,
महफिलें वहां भी अक्सर सजती होगी,
मखमली आवाज़ हर दिल पे राज होगा।रैना"  

युवाओं की समर्पित
मंजिल से पहले कभी राह में रुका करते नही,
बात हो स्वाभिमान की फिर झुका करते नही,
हौसले बुलन्द है फिर बदली भी छट जायेगी,
गम की आंधी में भी ऐसे दीप बुझा करते नही। रैना"
गम आये तो मत घबराना,
रोना मत तू आंसू बहाना,
वैष्णो माँ के चरणों में विनती करना जरूर,
जग कल्याणी माँ सारी मुश्किल कर देगी दूर।
जग कल्याणी माँ ---------------------
वैष्णो माँ मेरी भोली भाली,
दर से खाली न लौटे सवाली,
मेहर करे माँ मेहरावाली,
कष्ट निवरणी माँ शेरा वाली,
बांटे खुशियां भरपूर।
जग कल्याणी माँ ------------
वैष्णो माँ चमत्कार दिखा दे,
रैना"की माँ बिगड़ी बना दे,
टूटे सपने फिर से सजा दे,
माँ सोये मेरे भाग्य जगा दे,
माफ़ कर दो खता कसूर।
जग कल्याणी माँ -------रैना"
सुप्रभात जी------- जय जय माँ


आंसुओं की बाढ़ जब आती है,
सारे बांध टूट जाया करते हैं। रैना"

आजादी की बात बेमानी सी लगती है,
गौरे अंग्रेजों की जगह काले अंग्रेजों ने ली है। रैना"


Sunday, August 16, 2015

 दुनिया में इस से बड़ा न कोई जंत्र है,
जय माता दी बोल यही तो बीज मंत्र है।
सच्चे मन से जो भी जय वैष्णो माँ की बोलेगा,
वो अपने जीवन में खुशियों के रंग ही घोलेगा,
भक्ता जय वैष्णो माँ की बोल ले,
तू किस्मत के द्वारे खोल ले।
जय जय माँ जय जय ------------------
वैष्णो रानी माँ जग कल्याणी,
माँ भक्तों की पीड़ा हरने वाली,
माँ की महिमा अजब निराली,
दर से न कोई लौटे हैं खाली,
करना मत न फ़िक्र कोई चिंता,
मस्ती में बस डोल ले।
प्रेम से जय माँ वैष्णो बोल ले।
जय जय माँ जय जय --------
त्रिकुट पर्वत पे माँ वैष्णो विराजे,
बैठी गुफा में अति प्यारी है लागे,
चरणों में गंगा सिर पे छत्र  है साजे,
माँ के जयकारे गूंजे है  नगाड़े बाजे,
लूट ले खुशियों के खजाने रैना"
प्रेम से जय माँ वैष्णो बोल ले।
जय जय माँ जय जय --------
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ






कभी मुझको  भुलाना मत मिरा दिल टूट जायेगा,
रखा जो कैद पिंजरे में पंछी वो छूट जायेगा।
भरोसा है नही मुझको  मिलेगा साथ तेरा भी,
मुझे लगता सनम दिलबर नसीबा फूट जायेगा।रैना"

Saturday, August 15, 2015

भक्तों की जिसने पीड़ है जानी,
बीच गुफा में बैठी बैष्णो रानी,
तू चढ़ ले चढ़ाई,कर ले कमाई,
जय माता की बोल रे,
मनवा के पटवा खोल रे ,
जय जय माँ बोल रे --जय जय माँ
भक्तों से प्यार करे है,इंतजार करे है,
काटे जन्मों के बंधन,भव पार करे है,
ये जीवन अति अनमोल रे।
मनवा के पटवा खोल रे ,
जय जय माँ बोल रे --जय जय माँ
तेरा ध्यान करेगी,कल्याण करेगी,
गुणवान करेगी,धनवान करेगी,
तू झूठ कुफर न तोल रे।
मनवा के पटवा खोल रे ,
जय जय माँ बोल रे --जय जय माँ
सुप्रभात जी --------जय जय माँ

Friday, August 14, 2015

माँ वैष्णो महारानी का,महारानी जग कल्याणी का,
अंदाज न्यारा है भक्तों,यहां मिलता सहारा है भक्तों।
मिलता सहारा है भक्तों,होता पार उतारा है भक्तों।
सारे बोलो जयकारा जय जय माँ --------------
जरा प्यार से बोलो जय जय माँ ---------------
रत्नाकर की प्यारी बेटी रहम भक्तों पे करती है,
त्रिकुटा पर्वत पे बैठी भक्तों की झोली भरती है,
दर्शन करने वाले ने अपना भाग्य संवारा है भक्तों।
सारे बोलो जयकारा जय जय माँ --------------
जरा प्यार से बोलो जय जय माँ ---------------
वैष्णो रानी सुन ले विनती छाई है उदासी मेरी माँ,
हरपल रहती बेचैनी आंख दर्श अभिलाषी मेरी माँ,
रैना"की भटकन दूर हुई उसे मिला किनारा है भक्तों।
सारे बोलो जयकारा जय जय माँ --------------
जरा प्यार से बोलो जय जय माँ ---------------
सुप्रभात जी -----------------------जय जय माँ



तू मुसाफिर है चलता चल रैना"
राह में फिसलन है संभल रैना"
तूने रोशन करनी जीवन की राहें,
तू शमा नही फिर भी जल रैना"। रैना"

Thursday, August 13, 2015

माँ वैष्णो के दर जो आयेगा,वो तो मन चाहा वर पायेगा,
दुःख पीड़ा रहे न परेशानी,उसका जीवन सफल हो जायेगा।
जय जय माँ,जय जय माँ ------
बीच गुफा में बैठी माँ मेरी,भक्तों का इंतजार करती है,
शुद्ध साफ जिसकी नीयत,माँ उसकी झोली भरती है,
माँ का भक्त तो जीवन भर,फूलों सा मुस्करायेगा।
दुःख पीड़ा रहे ---------जय जय माँ जय जय माँ।
माँ मेरी वैष्णो महारानी ने,ध्यानु का उद्धार किया,
भक्ति का वरदान दिया और भव सागर से पार किया,
रैना"तेरी बिगड़ी बन जाये,जो माँ के गुण गायेगा।
दुःख पीड़ा रहे ---------जय जय माँ जय जय माँ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ


वैसे देश के लिए मर मिटने वालों से इतिहास भरा है,
अफ़सोस कोई नेता या नेता का रिश्तेदार नही मरा है।रैना"
15 अगस्त के उपलक्ष्य में
शहीद सोचते क्या ऐसी आजादी होती है,
मेरी भारत माता पहले से ज्यादा रोती है,
इन्साफ की देवी की आंखों पे बंधी पट्टी,
67 वर्ष बाद भी जनता भूखे पेट सोती है।
काले अंग्रेजों ने है ऐसे कानून बना डालें,
झूठा सरेआम घूमे सच्चे को जेल होती है।
अपनी ही चिन्ता देश की फ़िक्र नही कोई,
विदेशी मरे तानें भारतीयों की खाल मोटी है।
गिरगट के जैसे ही मसीहा रंग बदलते है,
सूट बूट के शौक़ीन दिखाने को बांधे धोती है।
रैना"झूठे नेताओं ने देश बरबाद कर डाला,
 देश  को लगा ग्रहण नीयत नीति खोटी है। रैना"

Monday, August 10, 2015





तेरी रहमत की दरकार मईया,
मोहे बख्शो अपना प्यार मईया,
माँ वैष्णो और कुछ नही चाहिये,
मैंने करना तेरा दीदार मईया। रैना"

मेरी अर्ज करो स्वीकार मईया,
आओ हो कर शेर सवार मईया,
जन्मों की मेरी प्यास बुझे जाये,
मोहे दर्शन दे दो इक बार मईया।रैना"

भक्तों को है  तेरा एतबार मईया,
हमें कर दो गी भव से पार मईया,
हम आश लगाये बैठे वैष्णो जी,
अब कर भी दो उपकार मईया। रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ
   

Sunday, August 9, 2015

तू चाहे मुझसे प्यार न कर,
रूबरू होने से इन्कार न कर।
तू साथ लेकर वीराना आ जा,
मेरे हिस्से में चाहे बहार न कर।
तलबे दीदार में दम निकलेगा,
माफ़ कर दिल बेकरार न कर।
तेरे कदमों में कटे बची बाकी,
मान ले गुजारिश बेजार न कर।
हाल से बेहाल रैना"तेरा आशिक,
उसको रुसवा सरे बाजार न कर। रैना"
माँ वैष्णो शेरावाली,तेरे दर आ बैठे सवाली,
हां बिगड़ी संवार दे माँ,हमें तेरा प्यार दे माँ।
हां बिगड़ी संवार दे माँ -------------------
करने दीदार तेरे यही अरमान माँ,
कैसे करे पूजा तेरी हम अनजान माँ,
तुझे पा के जीवन को स्वर्ग बनाना है,
आये इस धरती पे हम मेहमान माँ।
तेरी हर अदा गजब निराली,माँ वैष्णो रानी,
हां बिगड़ी संवार दे माँ ------------------
तेरी ही रहमत से तो खिला संसार माँ,
समस्त जीव चराचर पे तेरा उपकार माँ,
हो तेरी कृपा तो मन को आराम मिले,
रैना"की अर्जी अब करो लो स्वीकार माँ।
इस चमन की तुम हो माली,माँ ज्योता वाली,
हां बिगड़ी संवार दे माँ --------------रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ



Saturday, August 8, 2015

तू नही तो इस दुनिया में रखा क्या है तुझसे दूरी इससे बड़ी सजा क्या। 
हमसे राफ्ता रख न रख तेरी मर्जी,
तू इतना तो बता दे तेरी रजा क्या।
तेरी चाहत ही अब इबादत मेरी है,
ये बता तेरा इस बारे है फैसला क्या।
इधर तो आग जोर से भड़की हुई है,
तेरे दिल में भी उठता है धुँआ क्या।
तुम तो बेवफा हरगिज नही थे फिर,
क्यों बदले हो तुझको ये हुआ क्या।  
इक दिल था वो भी तूने लूट लिया,
मत छेड़ रीनू"के पास अब बचा क्या। रीनू"
कोई बना दे बहाना माँ वैष्णो तेरे दर आना,
दर आना दर्शन पाना,माँ वैष्णो तेरे दर आना।
कोई बना दे बहाना -----------------------
उलझे हैं कामों में न मिलता आराम माँ,
जीना हुआ मुश्किल हो रखा है हराम माँ,
पीछा छोड़े न फरेबी ये जमाना।
माँ तेरे दर आना,दर आना दर्शन पाना।
कोई बना दे बहाना --------------------
सोमवार से युं ही हो जाता रविवार माँ,
माँ बीमार होती कभी बीवी बीमार माँ,
लगा मेहमानों का आना जाना।
माँ तेरे दर आना,दर आना दर्शन पाना।
कोई बना दे बहाना ---------------
इक बार सुन ले रैना" की पुकार माँ,
नवरात्रों में मुझे बुला ले इक बार माँ,
हमने दुखड़ा अपना सुनाना।
माँ तेरे दर आना,दर आना दर्शन पाना।
कोई बना दे बहाना ---------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ


Friday, August 7, 2015

गिला तुझको हुआ हमसे बता क्या,
बुरा तेरा किया हमने भला क्या।
भला ये दर्द दिल मेंं क्यों हुआ है,
तबीबो ने नही दी है दवा क्या।
इबादत में लगे मन तो मिले कुछ,
यही हम जान ले उसकी रजा क्या।
रहेगी साथ में मां की दुआ जो,
बिगाड़ेगी गरम तपती हवा क्या।
खजाना है पड़ा खाली करे क्या,
पड़ेगा बोझ जनता पर पता क्या।
नही भेजी अभी राखी भला क्यों,
अरी बहना तूं भाई से खफा क्या।
मचा ये शोर मिलता रब यहां है,
बता रैना खुदा तुझको मिला क्या। रैना

मेरे मन में वैष्णो कर लो ठिकाना,
कर लो ठिकाना माँ घर में ठिकाना,
 मुश्किल हुआ है दूर तेरे दर आना,
तेरे दर आना आ के दर्शन पाना। 
मेरे मन में  वैष्णो ------------------
मन मंदिर में दरबार सजा लुगा,
दरबार सजा के उसमें माँ को बैठा लुगा,
फिर माँ वैष्णो तेरा ध्यान लगाना,
ध्यान लगाना जीवन सफल बनाना।
मेरे मन में वैष्णो ---------------
उलझन में उलझा परेशान दिल है,
दूर है दर तेरे आना हुआ मुश्किल है,
माँ पास में बैठ तेरे दुखड़े सुनाना है,
दुखड़े सुनाना माँ गुण तेरे गाना।
मेरे मन में वैष्णो ----------------
रैना"की विनती करो स्वीकार माँ,
बाकी का जीवन तुझ पे निसार माँ ,
जीवन निसार अब करो उपकार माँ।
खत्म हो जाये आना जाना,
आना जाना जीवन सफल बनाना।
मेरे मन में वैष्णो ------------रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय माँ





Thursday, August 6, 2015

हम को तुझसे प्यार बहुत,
तुम  करते  इन्कार बहुत।
तुझको फुरसत न मिलती,
हमको है इन्तजार बहुत।
लगता इसलिये न बोले,
करे जो हम तकरार बहुत।
मुर्ख बनाने वाले मिल जाते,
हाथ मिलाने वाले यार बहुत।
 कम ही पूरे कर पाती है,
 वादें करती है सरकार बहुत।
तुम समझो मजबूरी मेरी
हमें फ़क़त तेरी दरकार बहुत।
 रैना" ही न तेरा दीवाना है,
तेरे इश्क के बीमार बहुत।रैना"

मेरी माँ वैष्णो महारानी के अंदाज निराले हैं भक्तों,
सारी इस दुनिया को मेरी माँ ही सम्भालें हैं भक्तों,
भक्तों पे कृपा करती हैजन्मों के कष्ट मिटा देती है,
उनको दर्शन देती माँ जिनके मन में उजाले हैं भक्तों।

यही तो बीज मंत्र है,
न इससे बड़ा कोई जंत्र है,
जय जय माँ जो बोलेगा वो बन्द दरवाजें खोलेगा,
उस की नइया पार होगी जो झूठ कुफर न तोलेगा।
बोलो जय जय माँ,बोलो जय जय माँ --------रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ


हम को तुझसे है प्यार बहुत,
तुम  करते हो इन्कार बहुत।
तुझको फुरसत न मिलती,
हमको तेरा इन्तजार बहुत।
लगता इसलिये न बोले है,
हम जो करते तकरार बहुत।
मुर्ख बनाने वाले मिल जाते,
हाथ मिलाने वाले यार बहुत।
 कम ही पूरे कर पाती है,
वैसे वादें करती सरकार बहुत।
तुम समझो मेरी मजबूरी को,
हमें फ़क़त तेरी दरकार बहुत।
इक रैना" ही न तेरा दीवाना,
तेरे इश्क में हुये बीमार बहुत।रैना"

1  2  2  2    1  2  2  2    1  2  2
बता इतना तुझे दिलबर हुआ क्या,
नही आती तुझे देनी दवा क्या।
असर दिल पे मुहब्बत का हुआ क्या,
तबीबो पूछता लेनी दवा क्या।

मुझे तू याद आता है,जले दिल रात भर रोता;
नसीबों में लिखी मुश्किल
कभी जब रात होती है जला सामान घर का 

Wednesday, August 5, 2015

वैष्णो माँ का दवारा, जय जय माँ।
सारे जग से न्यारा ,जय जय माँ।
देखो गजब नजारा,जय जय माँ।
करे पार उतारा, जय जय माँ।
भक्तों का है सहारा,जय जय माँ।
माँ ध्यानु ने पुकारा,जय जय माँ।
दुःख हर लिया सारा, जय जय माँ।
भाग्य जागा है हमारा,जय जय माँ।
दर्शन किया इक बारा,जय जय माँ।
जल्दी आयेगे दोबारा,जय जय माँ।
सूरज चाँद सितारा,जय जय माँ।
सजिदा करे बारम्बारा,जय जय माँ।
रैना"पागल है आवारा,जय जय माँ।
वैष्णो जी दास तुम्हारा,जय जय माँ। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ



आशिक अब इश्क नही सियासत करते हैं,
तभी तो वादें कर के झट भूल जाते है। रैना"

परेशान हो गया हूं लाश खींच खींच कर,
अब सोचता हूं चार उठाने वाले आ जाये। रैना"

तेरे इश्क का असर होने लगा है,
दिल तुझे याद कर रोने लगा है,
बेखुदी में खुदी की तलाश करता,
रैना"खुद ही खुद में खोने लगा है। रैना"

आज के विषय वक्त पर
वक़्त अब अपना रंग दिखाने लगा है,
दिल भी नये सपनें सजाने लगा है,
लोग छेड़े अब मुझे तेरा नाम लेकर,
अब इश्क में  मजा सा आने लगा है। रैना"


Tuesday, August 4, 2015

हमें फुरसत नही मिलती कलम चलाने की,
रीनू"उन्होंने तो सारा ही ग्रन्थ लिख डाला।


जल्द ही बदलते किस्मत के मिजाज देखिये,
फूलों से खेलने वाले पत्थर तोड़ रहे है। रैना"


मन का मुरझाया फूल खिल नही सकता,
तेरे इशारे के बिना पत्ता हिल नही सकता,
मैंने बहुत तलाशा चैन आराम माँ वैष्णो,
तेरी कृपा के बिना चैन मिल नही सकता। रैना"

माँ वैष्णो मेरे मन को चैन आराम दे दे,
जपता रहू हरपल मुझे तेरा नाम दे दे,
लगे तेरे चरणों से लग्न हरदम मस्ती,
करू दीन दुखिया की सेवा यही काम दे दे। रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ

उसने तोड़ दिया मेरा दिल खिलौना समझ कर,
मैंने दे दिया था उसे खेलने के लिये। रैना"

हम किसी मकसद के लिये जी रहे हैं,
मतलब के लिये हमें जीना नही आता। रैना"


घुस आती है तेरी यादें दिल के घर में,
जबरदस्ती उग्रवादियों के जैसे,
अब चारों तरफ कंटीली तार लगवाने का इरादा है। रैना"

जवां होने का मतलब यह हरगिज नही की,
 दीवारें फांदना शुरू कर दे। रैना"

ख्वाहिशों को तू  जवान रखा कर,
दिल में दबा कर तूफ़ान रखा कर,
खाना पीना सोना शादी ओ बच्चें,
इस से अलग भी अरमान रखा कर। रैना"

रात तो अपने में मस्त रहती है,
हमने तारों को सुबक सुबक रोते देखा है। रैना"

हम तो पत्थर है बदलने की हिमाकत कर नही सकते,
क्योंकि कोई तराशेगा फिर भी हम पत्थर ही रहेगें। रैना"
गम में रोना छोड़ दिया हमने,
क्योंकि बात तो हंस के बनती है। रैना"
ख्वाहिशों का अंत नही,हरपल पैदा होती,
जवां होकर बूढ़ी मर जाती,
दिल है के फिर भी मानता ही नही। रैना"

अब जाम न साकी है,
बस इक हसरत बाकी है,
हम गुनाह बख्शा लेते,
तेरे क़दमों में गिर कर। रैना"


Monday, August 3, 2015

सुबह उगते सूरज को देख दिल को समझाना है,
हमने भी सूरज के भांति ही अन्धकार मिटाना है,
जीवन का हरपल कीमती फजूल नही बिताना है,
तमाम दुआओं को साथ ले हमने यहां से जाना है।रैना"

चाहे पढ़ लो किताबें चार, सब बेकार,
जो प्यार का गीत गाना नही आया,
झूठी ये रीत,जग की प्रीत,
सही राह पे खुद को चलाना नही आया।
देते है तानें,जाने अनजाने,
सोते रहे खुद को जगाना नही आया।
जिंदगी का ढोल,ढोल की पोल,
ये ढोल भी हमको बजाना नही आया।
कुफ़र न तोले,सच सच बोले,
रैना"ऐसा तो अभी जमाना नही आया। रैना"



माँ वैष्णो के दर आ भक्ता, सहारा है मिलता,
सहारा है मिलता, मस्त नजारा है मिलता,
मन चाह वरदान मिल जाये फूल खिल जाये,
बदकिस्मत ओ भटकों को,किनारा है मिलता। रैना"

देखो बहुत  सुन्दर सजा महारानी का दरबार है,
बीच गुफा में सजी बैठी सारे जग की सरकार है,
माँ वैष्णो दुःख हरणी सुखकरणी जगतारनी है,
रोशन मन मंदिर करदे भक्तों पे करती उपकार है। रैना"



हम कैसे कह दे किसी को बदसूरत,
मेरे यार की बनाई हर सूरत खूबसूरत है।रैना"

चाहे तुझे रास नही आया,
लेकिन मैंने वादा निभाया तो है,
तुझ तक रौशनी नही पहुंची,
वैसे मैंने अपना घर जलाया तो है। रैना"


Sunday, August 2, 2015

दोस्ती पवित्र रिश्ता तो है,
 लेकिन ??????
मतलबपरस्त जमाने में ??????
ये रिश्ता अपवित्र हो गया है। रैना"

हर कोई नजर आता लबालब मुझको,
हमने किसी में कोई कमी न देखी है। रैना" 

Saturday, August 1, 2015


दोस्ती दिवस पर खास

किसी ग़लतफ़हमी का शिकार न रहा जाये,
फ़क़त हाथ मिलाने को दोस्ती न कहा जाये,
कबीले गौर बात है यही इस नाजुक दौर की,
दोस्त से दोस्तों का दुःख दर्द न सहा जाये। रैना"
तुझसे मिलने की हसरत हो रही जवां माता,
बस इतना तो बता तुम रहती हो कहां माता,
वैसे मैंने कटरा शहर आने का मन बनाया है,
लोगों से सुना बीच गुफा में रहती है वहां माता
माँ आदिशक्ति वैष्णो रानी तेरी कृपा मुझ पर है,
एहसास होता तेरे दम से ये जीवन रवां माता।
जग की पालन हारी तेरी कृपा से जहान रोशन,
आदिशक्ति तेरे सजिदे में झुके आसमां माता। 
रैना"ने अब कोई फालतू ख्वाइश न पाल रखी,
तेरे दर्शन करने का आखिरी है अरमां माता। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ 
दोस्तों के लिए खास पेशकश
मन के घर में जब उजाला हो जाये,
जीवन का हरपल निराला हो जाये।
जहां भी बैठे फ़क़त यार की ही चर्चा,
स्थान पवित्र वही शिवाला हो जाये।
हसरत यही ख्वाहिश इस दिल की,
यार संग जामे नाम प्याला हो जाये।
बेलिहाज ये दौर बड़ा ही मुश्किल है,
बेहतर होगा होठों पे ताला हो जाये।
रैना"मिल जाये बस नाम की दौलत,
फिर चाहे अपना दिवाला हो जाये। रैना"