माँ वैष्णो महारानी मशहूर बहुत है,
तेरे नाम के प्याले में सरूर बहुत है।
तेरी हर अदा पे भक्त दीवाने हैं फ़िदा,
तेरा हर जलवा हसीन नूर बहुत है।
हम ये ख़बर माँ तू इसलिये खफ़ा,
तेरे भक्तों से हो गये कसूर बहुत है।
इस तरफ कर दे रहमत की नज़र,
गम की चोटों से दिल चूर बहुत है।
माँ ज्योता वाली तुझसे यही गिला,
पास होकर भी माँ वैष्णो दूर बहुत है।
क्या सुनाऊ हाले दिल माँ तुझे ख़बर,
माँ रैना"तेरा दीवाना मजबूर बहुत है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ
तेरे नाम के प्याले में सरूर बहुत है।
तेरी हर अदा पे भक्त दीवाने हैं फ़िदा,
तेरा हर जलवा हसीन नूर बहुत है।
हम ये ख़बर माँ तू इसलिये खफ़ा,
तेरे भक्तों से हो गये कसूर बहुत है।
इस तरफ कर दे रहमत की नज़र,
गम की चोटों से दिल चूर बहुत है।
माँ ज्योता वाली तुझसे यही गिला,
पास होकर भी माँ वैष्णो दूर बहुत है।
क्या सुनाऊ हाले दिल माँ तुझे ख़बर,
माँ रैना"तेरा दीवाना मजबूर बहुत है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ
No comments:
Post a Comment