Wednesday, August 26, 2015

माँ वैष्णो तेरे दर्शन का अरमान है बाकी,
लेकिन मेरा अभी भी इम्तहान है बाकी,
तुझको इतनी भी खबर नही है वैष्णो माँ,
रैना" तेरा दीवाना भक्त परेशान है बाकी।

कृपा कर दो माँ इक बार,
माँ हो जाये तेरे दीदार।
माँ मेरी तेरी जय जयकार,
हो जायेगा मेरा भी उद्धार।
माँ मेरी तेरी -------------
मनवा दुखी दिल बड़ा परेशान माँ,
रैना"का भी कभी कर ले ध्यान माँ,
हमें तेरा ही एतबार।
माँ मेरी तेरी -----------------रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment