माँ वैष्णो शेरावाली,तेरे दर आ बैठे सवाली,
हां बिगड़ी संवार दे माँ,हमें तेरा प्यार दे माँ।
हां बिगड़ी संवार दे माँ -------------------
करने दीदार तेरे यही अरमान माँ,
कैसे करे पूजा तेरी हम अनजान माँ,
तुझे पा के जीवन को स्वर्ग बनाना है,
आये इस धरती पे हम मेहमान माँ।
तेरी हर अदा गजब निराली,माँ वैष्णो रानी,
हां बिगड़ी संवार दे माँ ------------------
तेरी ही रहमत से तो खिला संसार माँ,
समस्त जीव चराचर पे तेरा उपकार माँ,
हो तेरी कृपा तो मन को आराम मिले,
रैना"की अर्जी अब करो लो स्वीकार माँ।
इस चमन की तुम हो माली,माँ ज्योता वाली,
हां बिगड़ी संवार दे माँ --------------रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ
हां बिगड़ी संवार दे माँ,हमें तेरा प्यार दे माँ।
हां बिगड़ी संवार दे माँ -------------------
करने दीदार तेरे यही अरमान माँ,
कैसे करे पूजा तेरी हम अनजान माँ,
तुझे पा के जीवन को स्वर्ग बनाना है,
आये इस धरती पे हम मेहमान माँ।
तेरी हर अदा गजब निराली,माँ वैष्णो रानी,
हां बिगड़ी संवार दे माँ ------------------
तेरी ही रहमत से तो खिला संसार माँ,
समस्त जीव चराचर पे तेरा उपकार माँ,
हो तेरी कृपा तो मन को आराम मिले,
रैना"की अर्जी अब करो लो स्वीकार माँ।
इस चमन की तुम हो माली,माँ ज्योता वाली,
हां बिगड़ी संवार दे माँ --------------रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment