Saturday, August 22, 2015

माँ की तपस्या को भुलाया जा  नही सकता,
धरती माँ का कर्ज चुकाया जा नही सकता।
मुझ पे एहसान है तेरा मेरी माँ,
देखा जो रोशन सवेरा मेरी माँ,
देखा जो रोशन --------------
नौ मॉस पेट में रख के संभाला है,
जन्मा फिर बड़े प्यार से पाला है,
दूर कर दिया तूने अँधेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन ---------------
मेरे लिये हर दुःख सह लिया तूने,
दूध पिला के माँ बड़ा किया तूने,
ख्याल रखा पल पल मेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन ---------------
तेरे कर्म माँ भुला नही सकता,
कर्ज माँ तेरा चूका नही सकता,
मेरे जीवन में रंग बिखेरा मेरी माँ।
देखा जो रोशन -------------रैना"


No comments:

Post a Comment