Tuesday, August 18, 2015

भक्तों का उद्धार किया है,
डूबती कश्ती को पार किया है,
अब मेरा भी तो नम्बर लगा वैष्णो माता,
मन में नाम की ज्योत जला वैष्णो माता।
मन में नाम की -----------------------
कोई न किनारा माँ कोई न सहारा है,
अपने बेगाने माँ सब ने ही मारा है,
टूटे तारे को फिर चमका वैष्णो माता।
 मन में नाम की -------------------
कष्ट निदानी माँ जग कल्याणी माँ,
भक्तों से प्यार करे वैष्णो महारानी माँ,
अब मेरे भी कष्ट मिटा वैष्णो माता।
मन में नाम की ------------रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment