Monday, August 24, 2015

पूरी कर दे माँ आशा पूरी कर दे,
मेरे भी ये काम माँ जरूरी कर दे,
गमों ने आ के मुझे घेर लिया हैं,
दूर माँ वैष्णो मजबूरी कर दे।
पूरी कर दे माँ -------------
माँ तू चाहेंगी तो उद्धार हो जायेगा,
टूटा सफीना भी माँ पार हो जायेगा,
रहमत की गर तू कर दे नज़र माँ,
रैना"को तेरा माँ दीदार हो जायेगा।
कम माँ मेरी बीच की दूरी कर दे।
पूरी कर दे माँ -------------रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment