Saturday, August 1, 2015

तुझसे मिलने की हसरत हो रही जवां माता,
बस इतना तो बता तुम रहती हो कहां माता,
वैसे मैंने कटरा शहर आने का मन बनाया है,
लोगों से सुना बीच गुफा में रहती है वहां माता
माँ आदिशक्ति वैष्णो रानी तेरी कृपा मुझ पर है,
एहसास होता तेरे दम से ये जीवन रवां माता।
जग की पालन हारी तेरी कृपा से जहान रोशन,
आदिशक्ति तेरे सजिदे में झुके आसमां माता। 
रैना"ने अब कोई फालतू ख्वाइश न पाल रखी,
तेरे दर्शन करने का आखिरी है अरमां माता। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment