Sunday, August 9, 2015

तू चाहे मुझसे प्यार न कर,
रूबरू होने से इन्कार न कर।
तू साथ लेकर वीराना आ जा,
मेरे हिस्से में चाहे बहार न कर।
तलबे दीदार में दम निकलेगा,
माफ़ कर दिल बेकरार न कर।
तेरे कदमों में कटे बची बाकी,
मान ले गुजारिश बेजार न कर।
हाल से बेहाल रैना"तेरा आशिक,
उसको रुसवा सरे बाजार न कर। रैना"

No comments:

Post a Comment