Sunday, August 23, 2015

माँ वैष्णो महारानी जी,
हाँ जग कल्याणी जी,
कृपा करो,
कृपा करो  इक बार,
ये जग सारा झूठा है ,
हाँ दिल मेरा टूटा है,
.टुकड़े हुए हैं हजार।
माँ वैष्णो रानी जी ------
माँ वैष्णो रानी माता जो दर तेरे आये,
जीवन भर महके गीत खुशियों के गाये,
कर देती हो भव से पार।
वैष्णो महारानी जी -----------
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment