Monday, August 10, 2015





तेरी रहमत की दरकार मईया,
मोहे बख्शो अपना प्यार मईया,
माँ वैष्णो और कुछ नही चाहिये,
मैंने करना तेरा दीदार मईया। रैना"

मेरी अर्ज करो स्वीकार मईया,
आओ हो कर शेर सवार मईया,
जन्मों की मेरी प्यास बुझे जाये,
मोहे दर्शन दे दो इक बार मईया।रैना"

भक्तों को है  तेरा एतबार मईया,
हमें कर दो गी भव से पार मईया,
हम आश लगाये बैठे वैष्णो जी,
अब कर भी दो उपकार मईया। रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ
   

No comments:

Post a Comment