घर में बच्चों ने मचाया शोर दीवाली है,
बाप चिंतित परेशान जेब तो खाली है।
महंगाई ने ऐसी भड़ास निकली है,
दीवाली कर दी बिलकुल काली है।
प्याज सौ टमाटर अस्सी गोबी पचास पच्चीस रूपये आलू है,
नीचे आने का कोई नाम नही ले रहा सब का मीटर चालू है।
बेटी बोली पापा दीवाली के दिन क्या बनाये खिलायेगे,
बाप खीज कर बोला लालू जेल में है थोड़ा चारा ले आये गे।
पप्पू बोला पापा हम तो दीवाली के दिन बम चलायेगे,
मुरझाये पापा बोले??????
बम फोड़ने की बात मत कर पुलिस वाले पकड़ ले जायेगे।
क्योकि पटना में बम फोड़ने वालो की तलाश है।
फ़िलहाल पकड़ने का वारंट पुलिस के पास है।
अब पुलिस वाले अपनी डयूटी तो निभाये गे,
बम फोड़ने वाले तो सीमा पार चले गये अब तो निर्दोष पकड़े जायेगे।
तब रोते हुए बच्चे बोले पापा ये कैसी दीवाली है,
बच्चों का पापा भी आगे से रोता हुआ बोला ये दीवाली नही दीवाला है,
मुझे तो चिंता इस बात की है गैस सिलेंडर का रेट फिर बढ़ने वाला है।
जेब में अब रहती न दोअन्नी है,
खर्चा रुपया कमाई अठन्नी है।
इसलिए सीधी साधी दीवाली मनाओ,
मनमोहन का नाम जपो पेट पे हाथ रख सो जाओ।
इसी में भलाई है
राहुल ने गरीबों को यही बात समझाई है। राजेन्द्र शर्मा "रैना"
बाप चिंतित परेशान जेब तो खाली है।
महंगाई ने ऐसी भड़ास निकली है,
दीवाली कर दी बिलकुल काली है।
प्याज सौ टमाटर अस्सी गोबी पचास पच्चीस रूपये आलू है,
नीचे आने का कोई नाम नही ले रहा सब का मीटर चालू है।
बेटी बोली पापा दीवाली के दिन क्या बनाये खिलायेगे,
बाप खीज कर बोला लालू जेल में है थोड़ा चारा ले आये गे।
पप्पू बोला पापा हम तो दीवाली के दिन बम चलायेगे,
मुरझाये पापा बोले??????
बम फोड़ने की बात मत कर पुलिस वाले पकड़ ले जायेगे।
क्योकि पटना में बम फोड़ने वालो की तलाश है।
फ़िलहाल पकड़ने का वारंट पुलिस के पास है।
अब पुलिस वाले अपनी डयूटी तो निभाये गे,
बम फोड़ने वाले तो सीमा पार चले गये अब तो निर्दोष पकड़े जायेगे।
तब रोते हुए बच्चे बोले पापा ये कैसी दीवाली है,
बच्चों का पापा भी आगे से रोता हुआ बोला ये दीवाली नही दीवाला है,
मुझे तो चिंता इस बात की है गैस सिलेंडर का रेट फिर बढ़ने वाला है।
जेब में अब रहती न दोअन्नी है,
खर्चा रुपया कमाई अठन्नी है।
इसलिए सीधी साधी दीवाली मनाओ,
मनमोहन का नाम जपो पेट पे हाथ रख सो जाओ।
इसी में भलाई है
राहुल ने गरीबों को यही बात समझाई है। राजेन्द्र शर्मा "रैना"