Saturday, October 12, 2013

mhagaori maa

महागौरी माँ रहमत तेरी,
महक रही है बगिया मेरी,
मुझ पे तेरा उपकार,
बरस रहा है प्यार,
मैया बरस रहा तेरा प्यार।
बरस रहा  ……
कंचन काया तन दिया,
साफ़ शुद्द मोहे मन दिया,
कोई कमी न छोड़ी मेरी माता,
मान सम्मान और धन दिया,
बच्चो पे असीम तेरी किरपा,
फूला फला संसार।
बरस रहा  …. 
तूने घर मेरा खूब सजाया,
जैसा कर्म मेरा वैसा पाया,
तेरा दोष खता नही मैया,
मुझे ही इतना ध्यान न आया,
"रैना"ने जाना तेरे बिन माता,
जीवन है बेकार।
बरस रहा   …… राजेन्द्र शर्मा "रैना"

No comments:

Post a Comment