ये अंदाज देखे बहर में
तू ही जुस्तजू,
तू ही आरजू,
मैं मैं मैं नही,
तू है चारसू।
हम देखे तुझे,
बैठो रूबरू
हम अब क्या कहे,
मेरा सनम तू।
मेरी मान ले,
वरना मैं मरू।
मेरी जीत है,
मेरी हार तू।
"रैना"क्या करे,
अब कैसे लडू। राजेन्द्र रैना गुमनाम
तू ही जुस्तजू,
तू ही आरजू,
मैं मैं मैं नही,
तू है चारसू।
हम देखे तुझे,
बैठो रूबरू
हम अब क्या कहे,
मेरा सनम तू।
मेरी मान ले,
वरना मैं मरू।
मेरी जीत है,
मेरी हार तू।
"रैना"क्या करे,
अब कैसे लडू। राजेन्द्र रैना गुमनाम
No comments:
Post a Comment