माँ ब्रह्मचारनी,
माँ भवतारनी,
मेरा भी उद्धार करो,
प्यार करो माँ प्यार करो,
भव पार करो माँ पार करो।
प्यार करो माँ ……
आ मुश्किल ने घेरा है,
बस एक सहारा तेरा है,
मतलब की ये दुनिया,
कोई न अपना मेरा है,
सुन लो मुझे न ठुकराओ,
विनती मेरी स्वीकार करो।
प्यार करो माँ …….
मैं आंसून नीर बहाऊ माँ,
रो रो अपना दर्द सुनाऊ माँ,
गर तेरा सहारा नही मिलता,
फिर तो बेहतर है मर जाऊ माँ,
मैं हंस के जी लू चार घड़ी,
अब इतना तो उपकार करो।
प्यार करो माँ … …. राजेन्द्र रैना गुमनाम
जय जय माँ जय जय माँ
माँ भवतारनी,
मेरा भी उद्धार करो,
प्यार करो माँ प्यार करो,
भव पार करो माँ पार करो।
प्यार करो माँ ……
आ मुश्किल ने घेरा है,
बस एक सहारा तेरा है,
मतलब की ये दुनिया,
कोई न अपना मेरा है,
सुन लो मुझे न ठुकराओ,
विनती मेरी स्वीकार करो।
प्यार करो माँ …….
मैं आंसून नीर बहाऊ माँ,
रो रो अपना दर्द सुनाऊ माँ,
गर तेरा सहारा नही मिलता,
फिर तो बेहतर है मर जाऊ माँ,
मैं हंस के जी लू चार घड़ी,
अब इतना तो उपकार करो।
प्यार करो माँ … …. राजेन्द्र रैना गुमनाम
जय जय माँ जय जय माँ
No comments:
Post a Comment