जो मैया तेरा सहारा मिल जाये,
फिर डूबते को किनारा मिल जाये,
कट जायेगे सारे रंजो गम,
हर हसीं वो नजारा मिल जाये।
जो मैया तेरा …….
कोई संगी है न साथी है,
इक तेरा सहारा बाकी है,
अब लाज मेरी भी रख लेना ,
तूने दीनों की लाज तो राखी है,
जो मैया तेरा …… राजेन्द्र रैना गुमनाम
सुप्रभात जी दोस्तों …. जय जय मां
फिर डूबते को किनारा मिल जाये,
कट जायेगे सारे रंजो गम,
हर हसीं वो नजारा मिल जाये।
जो मैया तेरा …….
कोई संगी है न साथी है,
इक तेरा सहारा बाकी है,
अब लाज मेरी भी रख लेना ,
तूने दीनों की लाज तो राखी है,
जो मैया तेरा …… राजेन्द्र रैना गुमनाम
सुप्रभात जी दोस्तों …. जय जय मां
No comments:
Post a Comment