जय जय माँ
शेरोवाली इतना कर दे,
मुझको माँ तू ऐसा वर दे,
मात पिता की करू मैं सेवा,
अपना फर्ज निभाऊ,
हर जीव में तेरे दर्शन,
जीवन सफल बनाऊ।
जीवन सफल ……
अजर अमर तू माँ अविनाशी,
तेरे दर्श को आखियाँ प्यासी,
नाम तेरे का माँ जाम पिला दे,
दूर हो जाये जन्मों की उदासी,
रहे न चिंता फ़िक्र भी कोई,
कट जाए मेरी लाख चौरासी,
रंग जाऊ मैं माँ के रंग में,
हरपल ही गुण गाऊ।
शेरोवाली इतना कर दे,
मुझको माँ तू ऐसा वर दे,
मात पिता की करू मैं सेवा,
अपना फर्ज निभाऊ,
हर जीव में तेरे दर्शन,
जीवन सफल बनाऊ।
जीवन सफल ……
अजर अमर तू माँ अविनाशी,
तेरे दर्श को आखियाँ प्यासी,
नाम तेरे का माँ जाम पिला दे,
दूर हो जाये जन्मों की उदासी,
रहे न चिंता फ़िक्र भी कोई,
कट जाए मेरी लाख चौरासी,
रंग जाऊ मैं माँ के रंग में,
हरपल ही गुण गाऊ।
जीवन सफल ……
राजेन्द्र रैना गुमनाम
No comments:
Post a Comment