Sunday, October 6, 2013

chanderghanta maa

चंदरघंटा माँ शेरोंवाली,
करो किरपा माँ मेहरोवाली,
बख्शो चरणों का प्यार माँ,
मोहे दर्शन दो इक बार माँ।
मोहे दर्शन दो  ……
हीरे मोती न मांगे खजाने,
हम तो तेरे भक्त दीवाने,
मेरे जन्म का करो सुधार माँ।
मोहे दर्शन दो …….
तुम माँ इतना कर सकती हो,
मेरे सर पे हाथ धर सकती हो,
मुझ पे कर इतना उपकार माँ।
मोहे दर्शन दो ……. राजेन्द्र रैना"गुमनाम"
जय जय माँ जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment