Saturday, October 31, 2015

वैष्णो महारानी की जय जय जय जय
वैष्णो महारानी तेरी महिमा अपरम्पार है,
बीच गुफा में माँ तूने लगा रखा दरबार है,
दर पे आने वालों की किस्मत बदल जाती,
अपने सच्चे भक्तों पे माँ करती उपकार है। रैना"
सुप्रभात जी -----------------जय जय माँ 
जैसे पकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्से पर कब्जा जमाया है,
ऐसे ही तूने मेरे दिल के इक कोने को जबरदस्ती कब्जाया है,
जैसे पाक कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों को ट्रेनिग दे रहा है,
ऐसे ही तूने याद रूपी आंतंकियों को मुझे बरबाद करने को कहा है।
बेशक भारत की सीमा पर आतंकियों को रोकने का प्रबंध बेजोड़ है,
अफ़सोस मेरे पास याद रूपी आतंकियों का न कोई भी तोड़ है। रैना"
इतनी अच्छी अपनी तकदीर नही है,
मेरे हाथों में तेरी लक़ीर नही है,
फिर भी हल होने के आसार नजर आते,
अपना मसला मसला ए कश्मीर नही है। रैना"

इश्क हद से पार हो जाये,
बस तुझे एतबार हो जाये,
चाह मेरी प्यार तेरा ही,
हर शै में दीदार हो जाये। रैना"

आजकल लोग अंदाज बदल लेते,
सुविधा अनुसार रिवाज़ बदल लेते।
आज कुछ तो कल कुछ नज़र आते,
चेहरा तो बदले मिजाज बदल लेते। रैना"
काश अपने यहां भी सजी महफ़िल होती,
जिन्दगी के चमन में तो कुछ हलचल होती,
है नसीबा धनी जो अगर फल मिलता है,
बदनसीबों  की तो मेहनत निष्फल होती। रैना"

Friday, October 30, 2015

वैष्णो माँ की अदा न्यारी,
खुश हो के ये दुनिया सारी,
जय जय कार करती -----
दुनिया जय जयकार करती ----
वैष्णो मईया ने खोले खजाने है,
झोलियां भर रहे भक्त दिवानें है,
भोली भाली माँ वैष्णो प्यारी,
सब पे उपकार करती।
दुनिया जय जयकार करती ----
रैना"तू तो माँ का भक्त ख़ास है,
फिर भला तू क्यों बैठा उदास है,
माँ सुन लेगी विनती तुम्हारी,
माँ भक्तों से प्यार करती।
दुनिया जय जयकार करती ----
सुप्रभात जी --जय जय माँ

खुद के लिये तो यूं लड़ना चाहिये,
कर मेहनत आगे बढ़ना चाहिये,
हम जिस शज़र की छाया में बैठे है,
उसके लिये तो कुछ करना चाहिये। रैना"

तेरी इन अदाओं को क्या नाम दे,
तूने सारा शहर सिर पर उठा रखा है। रैना"
मत पूछो मैं क्या कर रहा हूं,
हर दिन थोड़ा थोड़ा मर रहा हूं,
दिल की हालत तो ऐसी बुरी है,
फिर भी मरने से मैं डर रहा हूं। रैना"
करवाचौथ पे खास
चाँद को चाँद का इन्तजार है,
देख ले दिल हुआ बेकरार है,
काश वो चाँद होता करीब में,
चाँद जो जिन्दगी में शुमार है। रैना"

Thursday, October 29, 2015

वैष्णो महारानी की --जय जय जय जय 
तुझे फुरसत नही माता मुझे तो गम ने घेरा है,
तेरे दर्शन की अभिलाषा करे क्या दूर डेरा है,
कर्म करती नही माता यही मुझको परेशानी,
 बुझे दीपक न जलते दूर हमसे वो सवेरा है। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ

इश्क की आग लगी दिल है जला लेकिन,
खूब ही दर्द हुआ आया मजा लेकिन,
याद अब कौन करे गुजरे हुये लम्हें,
गौर कर यार भले देगे कजा लेकिन। रैना"
दर्द को दिल में बसा के रखा है,

रात को अपना बना के रखा है।
तंगदस्त है इसलिये कोई नही अपना,
मुफ़्लिस का होता नही अरमान ओ सपना ,
महंगाई ने तो कमर को तोड़ डाला है,
मुश्किल हुआ पेट भरना रैन"तन ढपना। रैना"@@@

तंगदस्त =खाली हाथ,गरीब
मुफ़्लिस =गरीब  

Wednesday, October 28, 2015

कभी तो बता हाल तेरा,
मेरे बार क्या ख्याल तेरा,
कभी हल नही हो सकेगा,

कभी तो इधर भी कमाल कर दे,
है वीरान गुलशन धमाल कर दे,
न हल हो रहा है बड़े परेशां,
तू हल जिन्दगी का सवाल कर दे। रैना"


वैष्णो हमरानी की जय जय जय 
मेरी अर्ज सुनो वैष्णो रानी,
बड़ी मुश्किल में जिंदगानी,
गम के बादल छटते नाही,
हाये बढ़ती जाये परेशानी।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
उद्धार करो --------
आया झोंका अरमान टूटे,
मेरे अपने मुझ से है रूठे,
तूने माँ मेरी फेर ली आँखें,
वैष्णो माँ मेरे भाग्य फूटे।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
उद्धार करो --------
कृपा हम पे कर दे माता,
भक्ति का मोहे वर दे माता,
कम करदे माँ बीच की दूरी,
सिर पर हाथ धर दे माता। 
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
उद्धार करो --------
सुप्रभात जी --जय जय माँ

Tuesday, October 27, 2015

मेरी अर्ज सुनो वैष्णो रानी,
बड़ी मुश्किल में जिंदगानी,
गम के बादल छटते नाही,
हाये बढ़ती जाये परेशानी।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
आया झोंका अरमान टूटे,
मेरे अपने मुझसे है रूठे,
तूने माँ मेरी फेर ली आँखें,
वैष्णो माँ मेरे भाग्य फूटे।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
कृपा हम पे कर दे माता,
भक्ति का मोहे वर दे माता,




कभी तो बता हाल तेरा,
मेरे बार क्या ख्याल तेरा,
कभी हल करे

Monday, October 26, 2015

मेरी माँ वैष्णो माता तेरी जय जय कार,
तेरी जय जय कार,
मेरी माँ अपने भक्तों का करो उद्धार,
करो उद्धार।
तेरी जय जय कार -------------
तेरी हर अदा निराली है,
तू रक्षा करने वाली है,
तेरे दर से वैष्णो माता,
कोई न लौटा खाली है,
दीन दुखिया परेशां पे करो उपकार।
करो उपकार ---
तेरी जय जय कार -------------
रैना"तेरे दर पे आया है,
माँ श्रदा भेंट लाया है,
तू चरणों से लगा लेना,
जमाने का ठुकराया है,
विनती माँ अपने बच्चे की करो स्वीकार,
करो स्वीकार।
तेरी जय जय कार। --रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ




 नजारों की तरफ से पैगाम आया,
बहारों की तरफ से सलाम आया,
आज तेरा जन्म दिन है मेरे दोस्त,
इसलिये हर जुबां पे तेरा नाम आया।

उसे कबूल तेरी हर फरियाद हो,
तेरे ख्वाबों का शहर आबाद हो,
हम मांगते तेरे लिये यही दुआ,
तुझे जन्म दिन मुबारखबाद हो। रैना"

गर तू मुझे भूल जायेगा,
तब ही मुझे चैन आयेगा,
आराम तुझ को न होगा तो,
रैना"कैसे चैन पायेगा। रैना"
  इस अदा को क्या नाम दे,
जालिम ने दिल हिला के रख दिया। रैना"

Sunday, October 25, 2015

नही कोई मेरा अपना बड़ी मुश्किल जमाने में,
लगे जीवन अधूरा है पड़े हम कैद खाने में।
मुझे हरदम यही डर है बुलावा भेज दे दिलबर,
करी मैंने बहुत देरी सनम से दिल लगाने में।
मिला जीवन जरा सोचो नया कुछ कर दिखाने को,
लगे रहते मगर हम तो खुदी को खुद मिटाने में।
कभी जो प्यार कर बैठा नही फुरसत मिले पल भर,
भली ये इश्क बीमारी मज़ा खुद को जलाने में।
यहां के लोग मतलब को करेंगे बात उल्फ़त की,
नही करते वफ़ा हमदम लगे रहते सताने में।
बहाना ढूंढते रहते मिले तो बात बन जाये,
इबादत कर तो ले लेकिन डरे दिल पास आने में।
मुझे मिलता नही साथी यकीं जिस पे हमारा हो,
सभी को झूठ से उल्फ़त लगे हैं सच छुपाने में।
कहे रैना"हमें दिल में तू आबाद कर लेना,
न हो तक़लीफ़ मुझे कोई सनम उस पार जाने में।


वैष्णो महारानी की जय जय जय
जिसने भी वैष्णो माँ का प्यार पा लिया,
उसने अपना जीवन बहार बना लिया।
उसने तो जीवन -----------------------
प्यार महकता है माँ के दरबार में,
आँखें बिछायें बैठी है माँ इंतजार में,
जिसने है जो भी चाहा उसने वही पा लिया।
उसने तो जीवन -----------------------
रैना"कर न देरी तुझको माँ बुला रही,
बाहर गुफा से आ के आवाजें लगा रही,
तूने तो अपना सोया भाग्य जगा लिया।
उसने तो जीवन ------------------"रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ

Saturday, October 24, 2015

हमें अपना बना लो तुम जमाने ने सताया है,

पुजारी हम तेरे दिलबर तुझे दिल में बसाया है,

कहीं जब चोट लगती है बहे फिर दर्द आँखों से,
करे जब बंद कभी आँखें सनम तू याद आया है। रैना"
वैष्णो महारानी की जय जय जय
करो रहमत मेरी माता हुआ मुश्किल गुजारा है,
हुये अपने ही बेगानें न कोई भी सहारा है,
सुनाये हम किसे अपनी कहानी दर्द की गाथा,
करें उपहास ही सारे जिसे हमने पुकारा है,
करे कैसे यकीं माता नज़र कोई नही आता,
फसी मझदार में कश्ती बड़ा ही दूर किनारा है।
नही कोई कर्म करता दिखावा है यहां सारा,
जिसे भी ख़ास मतलब है वो ही अपना हमारा है।
भली लगती मुझे दुनिया मगर कड़वी ये सच्चाई,
उसी ने जख्म देना है सनम जो खास प्यारा है।
मेरी माँ तू कर्म करदे नही दिल टूट जायेगा,
दुखी रैना"करे विनती न कोई और चारा है। रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ




ज़िकर तेरा हुआ जब भी हमें तू याद आया है,





वक़्त तेजी से दौड़ता रहता,
पीछे निशांन छोड़ता रहता।
मस्ती में हरगिज न चलता,
दरियां के रुख मोड़ता रहता।
सब के आंसू निकाले रखता,
खून भी निचोड़ता रहता ।
वक़्त की खूब अदा ये देखो,
तोड़ता दिल जोड़ता रहता।
अक्सर करता है ख़रमस्ती,
पकड़ कलाई मरोड़ता रहता।
रैना"को भी वक़्त ने मारा,
बैठा छालें फोड़ता रहता। रैना"


नही देखा तुझे हमने मगर एहसास होता है,
हसीं दिलबर लगे ऐसा तू मेरे पास होता है।
यहां देखा वहां देखा असर तेरा तेरे जलवें,
मगर समझे नही कोई कहां प्रवास होता है।
यही सच है कड़ी मेहनत बदल सकती नसीबों को,
लगन जिसको लगी उसका सफल प्रयास होता है।
नही आसां उसे मिलना बड़ी मुश्किल मुहब्बत है,
दिवाना इश्क में पागल बड़ा उपहास होता है।
गली में ढूंढते फिरते नही दिलबर कहीं मिलता,
मिले उसको जिसे उस पे खरा विश्वास होता है।
चलो रैना"भली गुजरी किसी से क्यों करे शिकवा,
दुखी उसको करे अक्सर जो उसका ख़ास होता है।


Friday, October 23, 2015

वैष्णो महारानी की जय जय जय
तेरे बच्चें मांगे माँ मेरी रहमत तेरी,
क्यों किसलिये कर रही इतनी देरी,
तेरे नाम का गुल जो खिले मन में,
फिर तो महकने लगे मिट्टी की ढ़ेरी। रैना"

फाड़ दो खत मिटा दो सबूत सारे,
बैठ तन्हा जला दो सबूत सारे।
चैन तुझको मुझे भी मिले ठिकाना,
जा गंगा में बहा दो सबूत सारे।
डाल मिट्टी दबाना रहे गर अच्छा,
खोद गढ्ढा दबा दो सबूत सारे।
ख़ाक तुझको उड़ानी अगर हो अपनी,
जा शहर में पढ़ा दो सबूत सारे।
इस शहर में किसी पे यकीं नही है,
राज खुलता छुपा दो सबूत सारे।
आग दिल में लगी रात दिन जले है,
आज रैना"दिखा दो सबूत सारे। रैना"@@@




सहते रहेंगे गर ये गम होगी कजा हमारी,
हम सोचते है कैसे कम होगी सजा हमारी।
जब दूर तक देखा सिर्फ कालस नजर है आये,
जो रास आया है अंधेरा ये खता हमारी।
बेशक किया वादा निभाना है बड़ा ही मुश्किल,
है बदनसीबी मेरी बरबादी वफा हमारी।
है दूर तेरा घर ठिकाना पर अकेले जाना,
तब काम तो हरगिज न आये ये अदा हमारी।
सोचा करो तो देश के खातिर कभी दो पल ही,
है खूबसूरत ये वतन महकी सी फ़िजा हमारी।
जब बात माँ की हम करें आंखें छलक ही जाती,
है मांगती बेचारी हरपल ही दुआ हमारी।
रैना"करेगा बन्दगी रहमत करे जो मोला,
तेरी मुहब्बत ही बनी है अब दवा हमारी। रैना"




Thursday, October 22, 2015

वैष्णो महारानी की जय जय जय जय
माँ वैष्णो तेरे दरबार का अजब नजारा देखा,
श्रदा से जय जय बोलता हर इक प्यारा देखा,
जिस पे कर देती हो तुम रहमत की नजर माँ,
हमने फिर से चमकता टूटा हुआ सितारा देखा।रैना"
सुप्रभात जी -------------------जय जय माँ 
2 1 22    11 22   11  22  22

बेवफा से तो मुहब्बत नही मिलने वाली,



नरेन्द्र मोदी जी चमत्कार हो तुम,
राजनीति के नये अवतार हो तुम,
गद्दार ही नुक्तचिन्हि करते अक्सर,
वैसे सच्चे देशभक्त खुद्दार हो तुम।
हर मुश्किल को आसान कर लो गे,
इतने परिपक्क होशियार हो तुम।
तुम्हारा बाल भी बांका नही होगा,
माँ दुर्गा के भक्तों में शुमार हो तुम।
तुम्हारा अंदाज देख एहसास होता,
मुश्किल से लड़ने को तैयार हो तुम।
देश की बिगड़ी हुई हालत देख कर,
ऐसा लगता है कुछ बेजार हो तुम।
तुम ही लोहा ले सकते हो दुश्मन से,
भारत माँ की दर्द भरी पुकार हो तुम।
दबी जुबान विरोधी भी तारीफ करते,
बेशक विकास के रथ पे सवार हो तुम।
इक आस लगाये बैठे कब के बेजार से,
इस भावी पीढ़ी का इन्तजार हो तुम।
तुम्हारी बातों से उम्मीद छ्लकती है,
ऐसा हरगिज न लगे लाचार हो तुम।
 




Tuesday, October 20, 2015

दोस्तों की नज़र
तुझी से दिल लगाना चाहते है,
नयी दुनिया बसाना चाहते है।
शहर तेरा न हमको रास आया,
तेरे ही पास आना चाहते है।
कभी मौका मिले तो बात कर ले,
मिलन का इक बहाना चाहते है।
दगा खुद से करें हैं लोग सारे,
भला कुछ कर दिखाना चाहते है।
हसीं जलवें तेरे तारीफ़ काबिल,
तेरे ही गीत गाना चाहते है।
गुजारिश तू सुने तो बात बनती,
चमन में गुल खिलाना चाहते है।
ख़ुशी हम से गिला अक्सर करे है,
कजा से दिल लगाना चाहते है।
चले जाये अभी उस पार रैना"
वहीं अपना ठिकाना चाहते है। रैना"@@@




सिद्धिदात्री माँ भक्त प्यारी,
तेरी महिमा अजब न्यारी,
दुःख हरणी सुख करने वाली,
आ बैठे हम शरण तुम्हारी।
सिद्धिदात्री माँ भक्त---------
दर्शन की माँ हसरत मेरी,
क्यों करती माँ इतनी देरी,
हम को दुनिया रास न आये,
माँ मेरी जो आँख तूने फेरी।
सिद्धिदात्री माँ भक्त----------
इतनी माँ मेरी दे दे शक्ति,
कर ले माँ हम तेरी भक्ति,
हो जाये मन तेरा दिवाना,
बना दे कोई ऐसी युक्ति।
सिद्धिदात्री माँ भक्त-------
रैना"ने माँ और क्या कहना,
माँ मेरी तेरे चरणों में रहना,
हर किसी में हो तेरे दर्शन,
जो नजर आये माँ बेटी बहना।
सिद्धिदात्री माँ भक्त---------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ


Monday, October 19, 2015

त्याग तपस्या की देवी महागौरी कल्याण करो,
भक्त जन आये तेरे द्वारे  ध्यान करो माँ  ध्यान करो।
कल्याण करो माँ कल्याण करो ------------------
हमारा ध्यान करो माँ ध्यान ----------------------
वर्षों तक माँ महागौरी तूने शिव का ध्यान लगाया है,
त्याग तपस्या करते हैं  कैसे ये तूने समझाया है,
हम पे करदो अपनी कृपा जीवन की राह आसान करो।
कल्याण करो माँ कल्याण करो -----------------

हमारा ध्यान करो माँ ध्यान ----------------------
आलौकिक माँ रूप तुम्हारा मन को अति भाये है,
तेरी नजर का हो इशारा जीवन सफल हो जाये है,
नासमझ भक्तों की भक्ति को अम्बे परवान करो।
कल्याण करो माँ कल्याण करो -----------------
हमारा ध्यान करो माँ ध्यान -------------------
महागौरी माँ अब करदे कृपा रैना"को माँ भक्ति दे,
दीन दुखियों को गले से लगाये ऐसी हमें शक्ति दे,
सच का हम दामन पकड़े झूठ की बंद दूकान करो।
कल्याण करो माँ कल्याण करो -----------------
हमारा ध्यान करो माँ ध्यान -------------------रैना"





झोपड़ी ईमान की अच्छी,
बेईमानी के महलों से। रैना"
महंगाई बढ़ती जा रही है,
चिन्ता की कोई  बात नही,
पेट भरने के लिये नेताओं के??????
भाषण काफी हैं। रैना"
जब अपनों का सहारा होता,
हरगिज़ दूर न किनारा होता,
अपना खून सिर चढ़ बोलता,
गैर मतलब का मारा होता। रैना"


सनम दिल तोड़ जाते है,बड़ी तकलीफ़ होती है,
कभी जब याद आते है,बड़ी तकलीफ़ होती है।
किसी जब मोड़ पे मिलते,सफाई दे गुनाहों की,
बहाने जब बनाते है,बड़ी तकलीफ़ होती है।
दगा करके चले जाते,किनारा कर के अपनों से,
किसी से दिल लगाते है,बड़ी तकलीफ होती है।
कहानी दर्द की मुश्किल सुनाये तो किसे कैसे,
अजा खुद को सुनाते है,बड़ी तकलीफ़ होती है।
किया जिनके लिये अक्सर,कसर छोड़ी नही कोई,  
नजर से वो गिराते है,बड़ी तकलीफ़ होती है।
लगाया फूल हमने तोड़ कर के ले गया कोई,
नसीबा ये दिखाते है,बड़ी तकलीफ होती है।
करे रैना"ज़िकर कैसे, हुये बरबाद बेमौसम,
दुखी जब खत जलाते हैं,बड़ी तकलीफ़ होती है।  रैना"

अरे तू इंसान है,
प्यार के लिये बना है,?????
प्यार कर,
दुःख ही मिलेगा तुझे ????
भगवान के बच्चे मार कर। रैना"
नवरत्रों के व्रत रखने का फल तभी मिलेगा,
जन्म देने वाली माँ के प्रति भी श्रदा रखना। रैना"
देखना ये गिरते को उठाने वाले कितने थे,
शोर मचाने वालो की तो गिनती ही नही है। रैना"
 जय माँ जय माँ बोलो भक्तों,
मन के द्वारे खोलो भक्तों,
जन्म सफल हो जायेगा,
माँ का प्यार वो पायेगा।
जय जय माँ जय जय माँ। रैना"

Sunday, October 18, 2015

कालरात्रि माँ मेरी काली,
तेरी महिमा अजब निराली,
भक्तों के दुःख हरने वाली,
दुष्टों का नाश करने वाली,
हम पे करो उपकार माता,
दर्शन दो इक बार माता।
हम पे करो -----------
आ गया बेढंगा जमाना,
अपना खून भी हुआ बेगाना,
हम को मईया तेरा सहारा,
माँ मेरी चरणों से लगाना,
भक्तों की सुनो पुकार माता।
हम पे करो -------------
भक्ति का माँ हमें वर देना,
सिर पे हमारे हाथ धर देना,
मन पे नाम की चढ़े खुमारी,
ऐसा भी मेरी माँ कर देना,
करना तेरा दीदार माता।
हम पे करो -------------
तेरे बिना माँ नही गुजारा,
मझदार कश्ती दूर किनारा,
गम से दुखी परेशान बहुत है,
रैना"माँ तेरा भक्त प्यारा,
विनती करो स्वीकार माता।
हम पे करो -----------------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ



गर तेरा ख्याल आये खुद को टोका करते,
काश तुम भी मेरे बारे यूं ही सोचा करते,
गर पकड़ लो तुम मेरा दामन समझ के अपना,
फिर गली के


Saturday, October 17, 2015

दिल मेरा बेजार रहता,है हमें इंतजार रहता।
है तलब दीदार करने,
ये सुना उस पार रहता।
इस शहर में ख़ास ये है,
आम जन लाचार रहता।
आग नफरत की लगी है,
अब न दिल में प्यार रहता।
ढूंढता फिरता सुदामा,
किस गली में यार रहता।
इश्क या डूबा नशे में,
हर युवा बीमार रहता।
रैन"की आदत बुरी है,
मरने को तैयार रहता। रैना"



 



कात्यायनी माँ जग कल्याणी,
हमारा  भी उद्धार करो,
माँ भव सागर से पार करो।
हमारा मेरा भी --------------
कल्याणी माँ कल्याण करो,
दुखों का माँ नाश करो,
हम भक्त तेरे द्वारे आये,
हम को न निराश करो,
हाथ जोड़ कर विनती करते,
हमारी विनती स्वीकार करो।
हमारा मेरा भी --------------
रंग में तुम हर ढंग में तुम हो,
अपने भक्तो को संग में तुम हो,
सारी तेरी ही माँ काया माया,
डोर  में तुम ही पतंग में तुम हो,
लगा लो अपने चरणों से माँ,
न रैना"को इन्कार करो।
हमारा मेरा भी --------------
सुप्रभात जी ---जय जय माँ

पास हो के दूर रहता चमत्कार है,
देखना अब है तुझे दिल बेकरार है।
क्यों खफ़ा हो किसलिये बात क्या हुई,
मुख से तू पर्दा हटा आई बहार है। रैना"@@


हरियाणा प्रदेश के काफी लोग अब ये गीत गा रहे हैं,
आ अब लौट चले,जल्दी कर आ अब लौट चले। रैना"
राम लीला तो परम्परा हमारी है,
रावण को फिर जलाने की तैयारी है,
अफ़सोस राम तो कहीं नज़र न आयेगे,
रावण को तो रावण ही जलायेंगे। रैना"

Friday, October 16, 2015

प्यार दिल से तू किसी से कर तो सही,
नैन कहते कुछ तुझे तू पढ़ तो सही,
क्यों भटकता ही रहे वीराने में तू,
चैन मिल जाये किसी पे मर तो सही। रैना"


वाह ये लेखक कवि कितनी हिम्मत दिखा रहे हैं,
मसकें लगा लगा कर मिला पुरस्कार लौटा रहे हैं।
वैसे भारतीय इतिहास के पन्ने ये साफ फरमाते है,
भारत में पुरस्कार तो अधिकतर चम्मचें ही पाते हैं।
ऐसा लगे कुछ लेखक कवि अपने आका से डर रहे हैं,
उसी के इशारें पर मिला पुरस्कार वापिस कर रहे हैं।
खैर उन लेखक कवियों से अनुरोध भगवान से डरो,
आका से डरो पर लेखनी की तौहीन हरगिज न करो।
क्योंकि लेखनी का गुल ऐसे ही न तुक्के से खिलता है
शारदा माँ का आशीर्वाद किस्मत वाले को मिलता है। रैना"




माँ स्कन्द माता,माँ जगत विख्याता,
हम आये तोरे द्वार,हमारी अर्ज करो स्वीकार,
हमें बख्शो अपना प्यार,हम करे विनती बारम्बार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ----------------
पांचवें नवरात्रे के दिन माँ, तेरा ही गुणगान करे,
श्रदा सुमन ले के आये,माँ अर्पण दिलो जान करे,
मन में ले कर आये इक आशा करने तेरे दीदार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ---------------
तेरे दम से दुनिया रोशन,तेरे कहने पर शाम ढ़ले,
तू आदिशक्ति महामाया,तेरे कहने पर ही हवा चले,
 हम कैसे बखान करे तेरी शक्ति अपरम्पार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ---------------
छोड़ो जिद्द माँ दर्श दिखाओ,पर्दे से अब बाहर आओ,
मुद्दतों से हम भटक रहे हैं,जीवन हमारा सफल बनाओ,
रैना"हाथ जोड़ कर करता विनती,भव सागर से पार करो।
हमारी अर्ज करो स्वीकार -----------------------रैना"
सुप्रभात जी ----------------------------जय जय माँ


दिल तो शीशा तोड़ता क्यों नही,
उसके संग तू जोड़ता क्यों नही।
दिल बहक जाये 


212 2  1122  1122    2 2

इश्क आसान नही यार दगा दे जाये,


लेखनी रात दिन गर चले लिख न पाये कभी भी कहानी तेरी,
मस्त दिलकश अदा खूब है तू हसीं नैन कातिल जवानी तेरी।
सोच ले छोड़ के तू जिद्द आ कभी बज्म है जो हमारी सजी,
हम बड़ी शान से फिर करेंगे सनम दिल जां से मेजबानी तेरी।रैना"

Thursday, October 15, 2015

कूष्मांडा माता आदिशक्ति,
तेरे चरणों की दे दे भक्ति,
हरपल मैं जय जय माँ उचारू,
कूष्मांडा माँ मैं तुझे ही पुकारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
बदल दो माँ मेरी मेरे इरादे,
खोल दो मन के बंद दरवाजें,
तेरे चरणों में जीवन गुजारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
दर्शन तेरे माँ अति सुखदाई,
जन्मों की भारी प्यास मिट जाई,
हरपल माँ तेरी मैं राह निहारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
रैना"की माँ कूष्मांडा सुध ले लेना,
तेरे चरणों की भक्ति का वर दे देना,
मैं भी अब अपनी बिगड़ी संवारू। रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

मोन्टी देखेगा जो तू हमें मूछें मरोड़ कर,
डर के हम चले जाये शहर बराड़ा छोड़ कर। रैना"
है गुनगुनी सी धूप महकी हवा जैसी, माँ तो इबादत है इनायत दुआ जैसी।
बेशक खुदा हमने कभी भी नही देखा,
मोहे लगे माँ ही मेरी है खुदा जैसी। 


रैना"
हास्य व्यंग्य है जी अन्यथा न लेना
सुना है ये जो कलमकार पुरस्कार लौटा रहे हैं,
वो जल्द ही रजनीति में हाथ अजमाने आ रहे हैं,

बेशक दिन में कभी भी होती काली रात नही है,
मिला सम्मान लौटना कोई आसान बात नही है।
वैसे हादसें तो भारत देश में पहले भी हो चुके है,
उन हादसों में हजारों लोग अपनी जाने खो चुके है।
तब कलमकारों ने इतना साहस क्यों नही दिखाया,
सम्मान में मिला पुरस्कार क्यों नही था लौटाया।
रैना"ये कड़वा सच आजकल सब को पैसे प्रीति है,
देश का अब हर इक शख्स करता राजनीति है। रैना"





माँ की शान में
है गुनगुनी सी धूप महकी हवा के जैसी,
माँ तो इबादत है इनायत दुआ के जैसी। रैना"@@

बात बनती नही कहां जाये,
दर्द मिलता बहुत जहां जाये,
इस शहर में नही मिले अपना,
छोड़ दुनिया भला वहां जाये। 

Wednesday, October 14, 2015

चंद्रघंटा माँ कृपा कर दो,
तोरी भक्ति का मोहे वर दो,
यही मेरी हसरत मईया तेरा मैं गुणगान करू,
माँ तेरा ध्यान करू माँ तेरा ध्यान करू।
माँ तेरा ध्यान करू ----------------
माँ करे शेर सवारी,लगे बड़ी प्यारी,
भवतरणी मईया तेरी हर अदा न्यारी,
तेरे चरणों संग प्रीति रोशन अपना जहान करू।
माँ तेरा ध्यान करू ---------------
माँ कम करदे दूरी,मेरी समझो मजबूरी,
गर हो तेरी कृपा हो जाये काम जरूरी,
तेरी रजा में रैना"राजी,कभी न अभिमान करू।
माँ तेरा ध्यान करू ---------------





Tuesday, October 13, 2015

कोई कहता मस्जिद बैठा,कोई कहता मंदिर में,
खोजने वालो ने पाया, वो बैठा मन के अंदर में,
खोज ले उसे खोज ले, मन के अंदर खोज ले,
मौज ले फिर मौज ले,मन के अंदर खोज ले। रैना"
माँ ब्रह्मचरणी की जय जय जय
माँ ब्रह्मचरणी नवरात्रों में हमारे घर आना,
जन्मों से है आंखें प्यासी दर्शन तेरा पाना,
श्रदा सुमन तोरे चरणों में माँ करेंगे अर्पण,
हम दुःखियों ने माँ जीवन सफल बनाना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------------
सफेद बाणा है धारण कीना,
हाथों में माला कमंडल लीना,
भक्तों को मन चाहा वर दीना,
पार किनारे लगाये है सफ़ीना,
हम भी माँ दास है तेरे अर्ज मत ठुकराना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------
हम नाही माँ सेवक फर्जी,
स्वीकार करो रैना"की अर्जी,
तेरे दर के भिखारी भिक्षा मांगे,
आगे मईया अब तोरी है मर्जी,
रो रहे माँ तेरे बच्चें कब से आ के चुप कराना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ





अब हमें कुछ नही 

Monday, October 12, 2015


माँ शैलपुत्री की जय जय जय 
प्रथम शैलपुत्री को धयाये,
जीवन सफ़ल सुखद बनाये। 
प्रथम शैल पुत्री को ----------
हिमालय की बेटी राज दुलारी,
बैल की माता करत सवारी,
दुःख हरती माँ सुख करती है,
सारे जग की माँ पालन हारी,
भक्तों पे माँ मेरी रहम कमाये। 
जीवन सफल सुखद -----------
भोली माँ मेरी है सुख दानी
कल्याण करे माँ कल्याणी,
महिमा कोई जान न पाया,
लगे भक्ति में ज्ञानी ध्यानी,
 महारानी रंक को राजा बनाये। 
जीवन सुखद सफल ---------
रैना"अपनी तू बिगड़ी बना ले,
माँ शैलपुत्री का ध्यान लगा ले,
और तुझे कुछ नही है करना,
मन में नाम की ज्योत जला ले,
माँ मन की बगिया को महकाये। 
जीवन सुखद सफल ----------रैना"
सुप्रभात जी------ -जय जय माँ 

  
























पास हो कर दूर है क्यों सामने आता नही,
प्यास जन्मों की लगी क्यों  दिखलाता नही।
हो चला वीरान गुलशन अब तू महकाता नही।
दर्द दिल में चैन पल भर भी नही मिलता मुझे,

इश्क की वो आग मन में क्यों तू भड़काता नही।
बेफिकर हम सो रहे तू गीत
छोड़ कर तुम चल दिये क्यों पास में आता नही।
प्यास जन्मों की लगी क्यों अब बुझाता नही।


मतलब अब सिर चढ़ के बोले है,
कोई किसी का दोस्त नही होता। रैना"
दोस्त हमें दिल का नरम चाहिये,
आंखों में होनी शरम चाहिये,
वरना नही आसान जीना यहां,
हां खून तो होना गरम चाहिये। रैना"


Sunday, October 11, 2015

बेशक मैं शहर में रहता हूं पैसे कमाने के लिये,
गांव में आना पड़ता है ताजा हवा खाने के लिये। रैना"
जिंदगी से अपना कोई वास्ता नही है ,
मंजिल तो है पर कोई रास्ता नही है,
करते हैं गिला खुद से तन्हा बैठ कर,
क्यों भला अपनी कोई दास्ता नही है। रैना"
वैष्णो महारानी की जय जय जय
भूल मत जाना मईया इस बार तो फर्ज निभाना,
नवरात्रों में माँ वैष्णो तेरी भोली सी सूरत दिखाना,
सजा के रखेंगे दरबार सुंदर माँ आसन तेरा लगाना,
जब मिले फुरसत मेरी माता हमारे घर जरूर आना। रैना"
सुप्रभात जी -----------------------जय जय माँ
कलम  सिपाही लफ्जों के दरिया में गोते लगा रहा है,
अफ़सोस है यही यारों कोई मोती मिल नही रहा है।रैना"

निःसंदेह आजकल तो गांव भी अटा पटा है,
बच्चों के खेलने को श्मशानघाट ही बचा है। रैना"

Saturday, October 10, 2015

21  2    2      2 1  2  2  2 1 2 2  2  1   2
बुझ चुके शोलों को फिर से हवा दे जायेगा,
खून अपना वक़्त पड़ते ही दगा दे जायेगा 

वैष्णो महारानी की जय जय जय 
बदनसीब जो भक्त हैं तेरे उनके नसीब जगा ले माँ,
अब नवरात्रे आये वैष्णो माँ हमें दर पे बुला ले माँ। 
तू पालन हार जग की तुझे फुरसत नही मिलती,
दीवाने जो तेरे भटक रहे उनको गले से लगा ले माँ। रैना"
सुप्रभात जी --------------------------जय जय माँ 



माँ तो बहारों की हवा जैसी,
माँ तो इबादत है दुआ जैसी।
हर रोग का उपचार माँ करती,
ममता नयामत है दवा जैसी।
माँ खैर हरपल मांगती रहती,
माँ की मुहब्बत है वफ़ा  जैसी।
कोई नही है इस जहाँ में माँ
कुरबान हो  

Thursday, October 8, 2015

वैष्णो महारानी जी  जय जय जय
अब के नवरात्रों में मेरी माता मेरी बिगड़ी बना देना,
मुद्दत से तड़फ रहा मन आंखों की प्यास बुझा देना,
मैं मांगू न सोना चांदी न हीरे न मोती वैष्णो माता,
सुन लेना अर्ज मेरी माँ मुझे दर्शन अपने दिखा देना। रैना"
सुप्रभात जी -------------------------जय जय माँ


ख़्वाब कोई तुम सजा कर देखना,
दर्द को अपना बना कर देखना।
रौशनी से खिल उठे सारा जहाँ,
प्यार का दीपक जला कर देखना।
है इबादत में मजा खुशियां मिले,
नैन तुम उससे मिला कर देखना।
बंद दवारे भी खुलेंगे ध्यान कर,
आग उल्फ़त की जला कर देखना।
चैन मिलता है सकूं मन खुश हुआ,
शख़्स गिरते को उठा कर देखना।
मेहनत से गुल खिले वीरान में,
तुम पसीना तो बहा कर देखना।
काश रैना"की दुआ मन्जूर हो,
यार को हमने बुला कर देखना। रैना"@@


Wednesday, October 7, 2015

दोस्तों के लिए खास
भटक रहे हैं देखो उसकी तलाश में,
हमें मिले न अपना जो रहता पास में।
चमन हुआ वीराना हम से खफ़ा बहारें,
कभी लहर तो आये बैठे हैं आस में। रैना"

वैष्णो महारानी की जय जय जय
कौन कहता वैष्णो कल्याण नही करती,
अपने प्यारे भक्तों का ध्यान नही करती,
माँ के दर पे जो सच्चे मन से आ जाता है,
माँ तो फिर दुष्ट को भी परेशान नही करती। रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ  

हादसों से डरा नही हूं,
इसलिये मैं मरा नही हूं।
सिर उंचा है रखा सदा ही,
पां किसी के पड़ा नही हूं।
याद औकात है मुझे तो,
हूं बुरा मैं खरा नही हूं।
लोग कहते बहुत बड़ा हैं,
बाप से मैं बड़ा नही हूं।
जो मिला है सबर उसी में,
बेवजह मैं अड़ा नही हूं।
जुल्म अब तो सहन न होगा,
जान ले मैं धरा नही हूं।
पैर में बैठ कर कटी है,
सिर किसी के चढ़ा नही हूं।
चैन मुझको मिले न रैना"
राह उसकी चला नही हूं। रैना"@@




सियासत में भला कोई नही होता,
वफा के रंग ढला कोई नही होता।
धनी बातों के दिखते हैं बड़े भोले,
बहुत शातिर सगा कोई नही होता।
अंदाजे ब्यान क्या कहने फरेबों के,
छलके आंसू मरा कोई नही होता।
करे करतूत ऐसी देख सब दंग हो,
दंगें भड़के लड़ा कोई नही होता।
समय ही वार कर देता यही सच है,
सही में दिल जला कोई नही होता।
मिले मन्जिल करे जो मेहनत दिल से,
बिना किस्मत बड़ा कोई नही होता।
चलो रैना चले घर दूर है अपना,
यहां संग में खड़ा कोई नही होता।रैना"

Tuesday, October 6, 2015

सितम करना रस्म अगर है आशिकी की न है फिर तो शिकायत उनकी दिल्लगी की कभी गम है यहाँ तो मिलती खुशी भी यही है दास्ताने अजब ये ज़िन्दगी की

नही सोना फ़िकर कर ले तू जिंदगी की,
मिली फुरसत बड़ी मुश्किल से बंदगी की,
चले तन्हा नही कोई यहां अपना,

वैष्णो महारानी की जय जय जय
वैष्णो रानी माता तुम हो जगत विधाता,
तेरे दर पे आने वाला मन चाहा फल पाता,
लेकिन मेरी बारी माइया तूने है मुख मोड़ा,
रैना"दुखो ने घेरा है तोड़ लिया तूने नाता। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ



दोस्तों आप सब के लिए खास
ये मत सोचो मजबूरी दुखड़े ही दुखड़े देती है,
इस मजबूरी में से ही नई सोच जन्म लेती है,
जो मजबूर हुआ, वो मशहूर हुआ, आज नही तो कल देखो,
जो मन से सच्ची मेहनत करता है,वो हो जाता सफल देखो।
मेहनत का मिलता फल देखो,मेहनत का मिलता फल देखो। रैना"



अगर हमको सताने में ख़ुशी मिलती, 
भला फिर क्यों नही हमको जहर देते।

Monday, October 5, 2015

वैष्णो महारानी की------ जय जय जय
दर्शन पाने की मेरी हसरत जवान माता,
पर तू होती क्यों न हम पे मेहरबान माता,
तेरे इशारे बिना इक पत्ता भी नही हिलता,
फिर मैं कैसे हो जाऊ तुझ पे कुर्बान माता। रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ 

Sunday, October 4, 2015

तेरी तलाश में भटक रहे हम,
मिलते नही हमें यही हुआ गम,
हमसे खफ़ा हुये ख़ता हुई क्या,
इतना बता सनम अजीज हमदम।
हसरत मेरी दुआ कबूल कर ले,
आगोश में तेरे निकले मेरा दम।
होता सबर न बेकरार है दिल,
सबकुछ दिया मुझे रहम नही कम।
उसकी पुकार क्यों सुने नही हो,
बैठा करीब जो कहे तुझे हरदम।
मस्ती चढ़े रहे ख़बर न कोई,
हो मस्त कलन्दर नचे दमादम।
वैष्णो महारानी जी ----जय जय जय
माँ वैष्णो जी कर दो कर्म,
मन प्यासा आंखें हैं नम,
जल्दी आओ मईया,
दर्श दिखाओ मईया,
सफल हो जाये मेरा जन्म। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ 
 सियासत में भला कोई नही होता,
अगर होता  जला नही होता
भला होता शहर फिर क्यों जला होता।   

Saturday, October 3, 2015

हाल से बेहाल होना नही,
लाख हो बरबाद रोना नही।
देखना है परखना ध्यान से,
सोच गहरी नींद सोना नही।
टूटते जब मन दुखी हो बहुत,
भूल कर सपनें सजौना नही।
गम कभी रहता नही है सदा,
चश्म अश्कों से बिगौना नही।                  
जख्म गहरे दे परेशां करे,
इश्क फूलों का बिछौना नही।
काश रैना"मान लेता यही,
जो मिला है उसको खोना नही। रैना"
जय कारा वैष्णो महारानी का - जय जय माँ
वैष्णो रानी माँ तेरी मेहरबानी मेरा जीवन हुआ खुशहाल माता,
मेरे घर खुशियों की बरसात हुई मुझे कर दिया मालामाल माता,
इक तेरा ही सहारा भक्तों को तू भव पार सफीना भी माँ लगा देना,
हमें खबर है तेरी शक्ति क्या तुम कर सकती हो ये कमाल माता। रैना"
सुप्रभात जी --------------------------------जय जय माँ

अब जले दिल मिरा रात दिन जानेमन,
बेख़बर है तुझे तो खबर ही नही।
मैं करू क्या किसी पे नही ठहरती,
गम मिले
हाल से बेहाल होना नही,


हम मरेंगे दुआ न देना,
भूल कर भी दवा न देना।
इश्क की आग बुझ रही है,
होश कर तू हवा न देना।
अर्ज मेरी दुआ यही है,
जान लेना दगा न देना।
बात सुन मान लें कभी तू,
हमनवा को कजा न देना।
 कौन समझें अंदाज तेरा,
क्यों किसी को पता न देना।
आम का अब मिजाज ऐसा,
जाम पीना वफ़ा न देना।
रैना है ये कमी हमारी,
माफ़ करना सज़ा न देना। रैना"

Friday, October 2, 2015

आँखों से आँखें टकराई,
उल्फ़त ने ली फिर अंगड़ाई,
सपनें अरमां हैं सजने लगे,
दिल पागल हो गया सौदाई। रैना"

Thursday, October 1, 2015


वैष्णो माँ की जय जय जय
चली आओ मेरी माता तुझे दिल ने पुकारा है,
ये मतलब की दुनिया है न कोई भी हमारा है,
लिये फ़रियाद होठों पर चले आये तेरे दर माँ,
तू आबाद कर सकती जो ये उजड़ा नजारा है।रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय माँ 
1222 1222 122

इबादत हम करें तेरी 



कलम से खेलने वाले कलम ऐसे चलाते है,
करें एहसान सा लगता फर्ज ऐसे निभाते है,
हुआ अब खेल पैसे का बिके कलमकार भी देखो,
कलम किस पर उठाना था कलम किस पर उठाते हैं.!रैना"