माँ शैलपुत्री की जय जय जय
प्रथम शैलपुत्री को धयाये,
जीवन सफ़ल सुखद बनाये।
प्रथम शैल पुत्री को ----------
हिमालय की बेटी राज दुलारी,
बैल की माता करत सवारी,
दुःख हरती माँ सुख करती है,
सारे जग की माँ पालन हारी,
भक्तों पे माँ मेरी रहम कमाये।
जीवन सफल सुखद -----------
भोली माँ मेरी है सुख दानी
कल्याण करे माँ कल्याणी,
महिमा कोई जान न पाया,
लगे भक्ति में ज्ञानी ध्यानी,
महारानी रंक को राजा बनाये।
जीवन सुखद सफल ---------
रैना"अपनी तू बिगड़ी बना ले,
माँ शैलपुत्री का ध्यान लगा ले,
और तुझे कुछ नही है करना,
मन में नाम की ज्योत जला ले,
माँ मन की बगिया को महकाये।
जीवन सुखद सफल ----------रैना"
सुप्रभात जी------ -जय जय माँ
No comments:
Post a Comment