Friday, October 16, 2015

माँ स्कन्द माता,माँ जगत विख्याता,
हम आये तोरे द्वार,हमारी अर्ज करो स्वीकार,
हमें बख्शो अपना प्यार,हम करे विनती बारम्बार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ----------------
पांचवें नवरात्रे के दिन माँ, तेरा ही गुणगान करे,
श्रदा सुमन ले के आये,माँ अर्पण दिलो जान करे,
मन में ले कर आये इक आशा करने तेरे दीदार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ---------------
तेरे दम से दुनिया रोशन,तेरे कहने पर शाम ढ़ले,
तू आदिशक्ति महामाया,तेरे कहने पर ही हवा चले,
 हम कैसे बखान करे तेरी शक्ति अपरम्पार।
हमारी अर्ज करो स्वीकार ---------------
छोड़ो जिद्द माँ दर्श दिखाओ,पर्दे से अब बाहर आओ,
मुद्दतों से हम भटक रहे हैं,जीवन हमारा सफल बनाओ,
रैना"हाथ जोड़ कर करता विनती,भव सागर से पार करो।
हमारी अर्ज करो स्वीकार -----------------------रैना"
सुप्रभात जी ----------------------------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment