Tuesday, October 13, 2015

माँ ब्रह्मचरणी की जय जय जय
माँ ब्रह्मचरणी नवरात्रों में हमारे घर आना,
जन्मों से है आंखें प्यासी दर्शन तेरा पाना,
श्रदा सुमन तोरे चरणों में माँ करेंगे अर्पण,
हम दुःखियों ने माँ जीवन सफल बनाना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------------
सफेद बाणा है धारण कीना,
हाथों में माला कमंडल लीना,
भक्तों को मन चाहा वर दीना,
पार किनारे लगाये है सफ़ीना,
हम भी माँ दास है तेरे अर्ज मत ठुकराना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------
हम नाही माँ सेवक फर्जी,
स्वीकार करो रैना"की अर्जी,
तेरे दर के भिखारी भिक्षा मांगे,
आगे मईया अब तोरी है मर्जी,
रो रहे माँ तेरे बच्चें कब से आ के चुप कराना।
माँ ब्रह्मचरणी ----------------रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ





No comments:

Post a Comment