Thursday, October 15, 2015

कूष्मांडा माता आदिशक्ति,
तेरे चरणों की दे दे भक्ति,
हरपल मैं जय जय माँ उचारू,
कूष्मांडा माँ मैं तुझे ही पुकारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
बदल दो माँ मेरी मेरे इरादे,
खोल दो मन के बंद दरवाजें,
तेरे चरणों में जीवन गुजारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
दर्शन तेरे माँ अति सुखदाई,
जन्मों की भारी प्यास मिट जाई,
हरपल माँ तेरी मैं राह निहारू।
कूष्मांडा माँ मैं ---------------
रैना"की माँ कूष्मांडा सुध ले लेना,
तेरे चरणों की भक्ति का वर दे देना,
मैं भी अब अपनी बिगड़ी संवारू। रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment