Tuesday, October 27, 2015

मेरी अर्ज सुनो वैष्णो रानी,
बड़ी मुश्किल में जिंदगानी,
गम के बादल छटते नाही,
हाये बढ़ती जाये परेशानी।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
आया झोंका अरमान टूटे,
मेरे अपने मुझसे है रूठे,
तूने माँ मेरी फेर ली आँखें,
वैष्णो माँ मेरे भाग्य फूटे।
उद्धार करो माँ उद्धार करो।
कृपा हम पे कर दे माता,
भक्ति का मोहे वर दे माता,




No comments:

Post a Comment