Sunday, October 18, 2015

कालरात्रि माँ मेरी काली,
तेरी महिमा अजब निराली,
भक्तों के दुःख हरने वाली,
दुष्टों का नाश करने वाली,
हम पे करो उपकार माता,
दर्शन दो इक बार माता।
हम पे करो -----------
आ गया बेढंगा जमाना,
अपना खून भी हुआ बेगाना,
हम को मईया तेरा सहारा,
माँ मेरी चरणों से लगाना,
भक्तों की सुनो पुकार माता।
हम पे करो -------------
भक्ति का माँ हमें वर देना,
सिर पे हमारे हाथ धर देना,
मन पे नाम की चढ़े खुमारी,
ऐसा भी मेरी माँ कर देना,
करना तेरा दीदार माता।
हम पे करो -------------
तेरे बिना माँ नही गुजारा,
मझदार कश्ती दूर किनारा,
गम से दुखी परेशान बहुत है,
रैना"माँ तेरा भक्त प्यारा,
विनती करो स्वीकार माता।
हम पे करो -----------------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ



No comments:

Post a Comment