Saturday, October 24, 2015

नही देखा तुझे हमने मगर एहसास होता है,
हसीं दिलबर लगे ऐसा तू मेरे पास होता है।
यहां देखा वहां देखा असर तेरा तेरे जलवें,
मगर समझे नही कोई कहां प्रवास होता है।
यही सच है कड़ी मेहनत बदल सकती नसीबों को,
लगन जिसको लगी उसका सफल प्रयास होता है।
नही आसां उसे मिलना बड़ी मुश्किल मुहब्बत है,
दिवाना इश्क में पागल बड़ा उपहास होता है।
गली में ढूंढते फिरते नही दिलबर कहीं मिलता,
मिले उसको जिसे उस पे खरा विश्वास होता है।
चलो रैना"भली गुजरी किसी से क्यों करे शिकवा,
दुखी उसको करे अक्सर जो उसका ख़ास होता है।


No comments:

Post a Comment