Tuesday, October 20, 2015

सिद्धिदात्री माँ भक्त प्यारी,
तेरी महिमा अजब न्यारी,
दुःख हरणी सुख करने वाली,
आ बैठे हम शरण तुम्हारी।
सिद्धिदात्री माँ भक्त---------
दर्शन की माँ हसरत मेरी,
क्यों करती माँ इतनी देरी,
हम को दुनिया रास न आये,
माँ मेरी जो आँख तूने फेरी।
सिद्धिदात्री माँ भक्त----------
इतनी माँ मेरी दे दे शक्ति,
कर ले माँ हम तेरी भक्ति,
हो जाये मन तेरा दिवाना,
बना दे कोई ऐसी युक्ति।
सिद्धिदात्री माँ भक्त-------
रैना"ने माँ और क्या कहना,
माँ मेरी तेरे चरणों में रहना,
हर किसी में हो तेरे दर्शन,
जो नजर आये माँ बेटी बहना।
सिद्धिदात्री माँ भक्त---------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment