Monday, October 26, 2015



 नजारों की तरफ से पैगाम आया,
बहारों की तरफ से सलाम आया,
आज तेरा जन्म दिन है मेरे दोस्त,
इसलिये हर जुबां पे तेरा नाम आया।

उसे कबूल तेरी हर फरियाद हो,
तेरे ख्वाबों का शहर आबाद हो,
हम मांगते तेरे लिये यही दुआ,
तुझे जन्म दिन मुबारखबाद हो। रैना"

No comments:

Post a Comment