Tuesday, March 31, 2015

bewajh man

दोस्तों आप के लिए सीधी साधी दिल की बात
बेवजह अपना मन उदास न कर,
मेहनत कर फल की आस न कर,
गिरगट के जैसे लोग रंग बदलते,
बिना देखे परखे विशवास न कर।
 देश के लिये तो कुछ जरूर करना,
अपने लिये चाहे कुछ खास न कर।
हमने तुझसे जोड़ा जन्मों का नाता,
तू अपने लिए चाहे हमें पास न कर।
मन मन्दिर में बना लिया घर तेरा,
तू रैना"के घर में चाहे निवास न कर। रैना"

No comments:

Post a Comment