प्यारे दोस्तों मेरे दिल की बात आप की नजर
उसने नसीब कुछ ऐसा बनाया है,
खोया सबकुछ कुछ न पाया है।
घट रहे जिन्दगी में हादसे ऐसे,
जिसको हंसाया उसने रुलाया है।
बदक़िस्मत है हम मौत न आई,
वैसे जहर तो कई बार खाया है।
अक्सर हंसते रहते है होठ मेरे,
अश्कों को पलकों में छुपाया है।
लोग तिजौरी सम्भाल के रखते,
अपना तो गम ही सरमाया है।
मेरे मन का कवि मर गया होता,
"रैना"फेसबुक ने उसे बचाया है। रैना"
उसने नसीब कुछ ऐसा बनाया है,
खोया सबकुछ कुछ न पाया है।
घट रहे जिन्दगी में हादसे ऐसे,
जिसको हंसाया उसने रुलाया है।
बदक़िस्मत है हम मौत न आई,
वैसे जहर तो कई बार खाया है।
अक्सर हंसते रहते है होठ मेरे,
अश्कों को पलकों में छुपाया है।
लोग तिजौरी सम्भाल के रखते,
अपना तो गम ही सरमाया है।
मेरे मन का कवि मर गया होता,
"रैना"फेसबुक ने उसे बचाया है। रैना"
No comments:
Post a Comment