आसान जिंदगी की डगर कर दे,
मेरी तरफ माँ तेरी नजर कर दे।
हर शै में तू ही तू नज़र आये,
मेरी आँखों पे ऐसा असर कर दे।
वहां जा कर हो न कोई परेशानी,
सफल जीवन का सफ़र कर दे।
मेरी छाया के आराम कर ले,
मेरी माँ तू मुझको शज़र कर दे।
तेरे रंग में माँ रंग जाये "रैना"
अपने हाल से उसे बेखबर का दे। रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ
मेरी तरफ माँ तेरी नजर कर दे।
हर शै में तू ही तू नज़र आये,
मेरी आँखों पे ऐसा असर कर दे।
वहां जा कर हो न कोई परेशानी,
सफल जीवन का सफ़र कर दे।
मेरी छाया के आराम कर ले,
मेरी माँ तू मुझको शज़र कर दे।
तेरे रंग में माँ रंग जाये "रैना"
अपने हाल से उसे बेखबर का दे। रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment