Monday, March 30, 2015

man tere khyalo me

बख्शा तूने सब कुछ माँ और कोई हसरत नही है,
समझ गये तेरे नाम से बढ़ कर कोई दौलत नही है।
मन तेरे ख्यालों में खो जाये माँ,
मुझे तुझसे मोहब्बत हो जाये माँ,
और कोई तमन्ना चाहत नही,
तेरे कदमों में रैना"सो जाये माँ।
जय जय माँ जय जय माँ -----रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ   

No comments:

Post a Comment