Sunday, March 15, 2015

mere mn ko

माँ वैष्णो जग महारानी मेरे मन को चैन मिल नही सकता,
क्योकिं माँ तेरी कृपा के बिना इक पत्ता भी हिल नही सकता।
माँ वैष्णो दर आये तेरे,भक्तों पे कर कृपा,
दूर करदे सारे अन्धेरे,भक्तों पे कर कृपा,
कर कृपा माँ कर कृपा,
माँ वैष्णो ------------
दर पे तेरे माँ आश ले के आये है,
आश ले के आये विश्वास ले के आये है,
कट जाये ये जन्मों के फेरे,भक्तों पे कर कृपा।
माँ वैष्णो -----------------------रैना"

No comments:

Post a Comment