Friday, March 27, 2015

hm hanste ko rulate nhi

हम हंसते को रुलाते नही,
सोते को कभी जगाते नही,
सच कह देते है हाले दिल,
राज कोई भी छुपाते नही। रैना"

दोस्तों अंग्रेजी मिक्स कर आप के दिल की बात कह रहा हूं।
तव्वजो चाहू गा

ऐसा तो कोई भी एग्रीमेंट नही होता,
दिल का रिश्ता परमानेंट नही होता।
नशे से दूर रहती है जो भी जिन्दगी,
उसकी बाँडी पे कोई डंट नही होता।
इम्तहां में मिले अच्छे नंबर उसको,
जो क्लास से अबसेंट नही होता।
जो भी होना है उसकी मर्जी से होगा,
रैना"का कोई काम एरजेंट नही होता। रैना"

No comments:

Post a Comment