Thursday, March 26, 2015

dhoni ke sher

धोनी धोनी ??????
क्यों सूरत बना ली रोनी,
 तेरा न कोई कसूर है।
मत घबरा चार साल का समय ज्यादा न दूर है।
अब  मस्ती में विज्ञापन बनाओ,
अपने दो चार खिलाडियों की शादी करवाओ।
देश की जनसंख्या बढ़ाओ।
ये दुनिया तो ऐसे ही कहती है,
हार जीत तो लगी ही रहती है।
दुहाई है दुहाई है,
तूने आस्ट्रेलिया से बुरी करवाई पिटाई है।
यदि ये हाल करवाना था तो खिलाडियों की पत्नियों,प्रेमिकाओं को न बुलाते,
जो बुलवा लिया तो कम से कम उनके सामने अपनी पिटाई तो न करवाते।
हो गई न बेइज्जती बेचारों की,
शादीशुदा कुछ कुंवारों की।
अब जल्दी से देश में आ जाओ तुम्हे बड़ा काम करना है,
अभी आप ने पैसे के लिए आईपीएल भी लड़ना है।
आजकल हर तरफ पैसे का खेल है,
वैसे भी क्रिकेट और पैसे का खास मेल है। रैना"





No comments:

Post a Comment