Monday, March 9, 2015

hmne da

हास्य व्यंग्ग
हमने दाढ़ी बढ़ाई तो,
बीवी ने क्लास लगाई,
बोली बताओ क्या है इरादा,
मैंने कहा हम बनने चले है बाबा।
मेरी बीवी कहती  अच्छा,
पहले बने रहे इश्क के रोगी,
बच्चों की लाइन लगा कर,
अब बनने चले हो जोगी।
मैंने कहा जोगी नही बाबा भोगी,
बीवी मुँह बनाके बोली ?????
ऐ जी करते हो कमाल,
देखा नही भोगी बाबों का हाल।
जेल की हवा खा रहे है,
कैदियों के संग होली मना रहे है।
बीवी की बात मेरे समझ आई,
मैंने झट से दाढ़ी कटवाई। रैना"

No comments:

Post a Comment